scorecardresearch
 

बॉक्स ऑफ‍िस पर सुपर 30 की छलांग, दूसरे द‍िन फिल्म ने कमाए इतने करोड़

ऋतिक रोशन स्टारर सुपर 30 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग की थी. पहले दिन फिल्म का ओपनिंग अमाउंट 11.83 करोड़ था, वहीं दूसरे दिन फिलम ने बिजनेस के मामले में लंबी छलांग लगाई है. जानें दूसरे दिन की कमाई.

Advertisement
X
सुपर 30
सुपर 30

Advertisement

ऋतिक रोशन स्टारर सुपर 30 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग की थी. पहले दिन फिल्म का ओपनिंग अमाउंट 11.83 करोड़ था वहीं दूसरे दिन फिल्म ने बिजनेस के मामले में लंबी छलांग लगाई है.

दूसरे दिन फिल्म ने 6.36 करोड़ का मुनाफा किया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि सुपर 30 ने दूसरे दिन शनिवार को 18.19 करोड़ का बिजनेस किया है. इसके साथ ही फिल्म ने दो दिन में 30 करोड़ का बड़ा कलेक्शन कर लिया है.

पहले दिन के कलेक्शन पर तरण ने बताया था कि ज्यादातर बिजनेस बड़े शहरों से आ रहा है. उन्होंने दूसरा ट्वीट कर यहां हुई कमाई साझा की है. मुंबई में पहले दिन 3.71 करोड़ जबकि दूसरे दिन 5.79 करोड़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में पहले दिन 2.40 करोड़ दूसरे दिन 3.85 करोड़, पंजाब में 1.02 करोड दूसरे दिन 1.70 करोड़, राजस्थान में पहले दिन 0.53 करोड़ दूसरे दिन 0.79 करोड़, मैसूर में पहले दिन 0.74 करोड़ दूसरे दिन 1.30 करोड़ और बिहार में पहले दिन 0.38 करोड़ दूसरे दिन 0.49 करोड़ की कमाई हुई है.

इससे पहले तरण ने ट्वीट कर बताया था कि सुपर-30 का पहला दिन अच्छा रहा. उन्होंने ट्वीट किया था कि ज्यादातर बिजनेस मुंबई और साउथ के शहरों की ओर से देखने को मिला.

Advertisement

View this post on Instagram

Anand Kumar is mighty impressed with Hrithik Roshan! Read on to know what he said about the actor: http://bit.ly/Super30Story_HT @hrithikroshan @mrunalofficial2016 @nandishsandhu ‬@theamitsadh #PankajTripathi ‪#AnandKumar @sarkarshibasish #SajidNadiadwala @reliance.entertainment @nadiadwalagrandson @pvrpictures @zeemusiccompany

A post shared by Super 30 (@super30film) on

गौरतलब है कि ऋतिक रोशन की यह फिल्म सुपर 30 कमाई के मामले में उनकी पुरानी फिल्मों का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई. उनकी पिछली फिल्मों के ओपनिंग डे के कारोबार को देखें तो उनकी फिलम बैंग-बैंग ने पहले दिन 26.52 करोड़ का बिजनेस किया था. कृष 3 ने 25.50 करोड़ और अग्न‍िपथ ने लगभग 25 करोड़ की ओपनिंग की थी.

View this post on Instagram

Sapno ki udaan hoti hai toh muskaan bhi take-off karti hai! (Link in bio) @hrithikroshan @mrunalofficial2016 @nandishsandhu ‬@theamitsadh #PankajTripathi ‪#AnandKumar @sarkarshibasish #SajidNadiadwala @reliance.entertainment @nadiadwalagrandson @pvrpictures @zeemusiccompany #Super30

A post shared by Super 30 (@super30film) on

सुपर-30 बिहार के पटना शहर में रहने वाले मैथेमेटिशियन आनंद कुमार के जीवन से प्रेरित है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने आनंद कुमार का किरदार निभाया है. एक्ट‍िंग की बात करें तो ऋतिक ने आनंद के किरदार को बखूबी निभाया है. फिल्म को व‍िकास बहल ने डायरेक्ट किया है.

Advertisement
Advertisement