scorecardresearch
 

सुपरहीरो कृष का सुपर डांस

कृष-3 का ट्रेलर तो पहले ही खूब सुर्खियां बटोर रहा है. अब फिल्म के सांग रघुपति राघव का टीजर भी लॉन्च हो गया है. इसमें ऋतिक रोशन अपने पुराने अंदाज में डांस कर रहे हैं.

Advertisement
X
कृष 3 में ऋतिक
कृष 3 में ऋतिक

बॉलीवुड के डांस किंग कहने जाने वाले सुपरहीरो हृतिक रोशन की कृष-3 के रघुपति राघव सांग का टीजर रिलीज हो गया है. इसमें ऋतिक अपने पुराने अंदाज में डांस कर रहे हैं. फिल्म में वे सुपरहीरो बने हैं तो उनकी जबरदस्त बॉडी भी कपड़ों से साफ झलक रही है. फिल्म में लीड रोल में हृतिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनोट, विवेक ओबेरॉय और रेखा हैं. हालांकि इस टीजर में म्युजिक ज्यादा है, लेकिन इसे नीजर श्रीधर, मोनाली ठाकुर और बॉब ने गाया है. इसकी लिरिक्स समीर अनजान ने लिखी है. कृष-3 का म्युजिक हर बार की तरह राजेश रोशन ने ही दिया है. फिल्म दीवाली पर रिलीज हो रही है. इस तरह के धमाकों के लिए तैयार रहें.

Advertisement

देखें रघुपति राघव गाने का टीजर

Advertisement
Advertisement