scorecardresearch
 

रजनीकांत बोले- रितिक रोशन हैं 'काबिल' अभ‍िनेता

बॉलीवुड के एक्टर र‍ितिक रोशन की अपकमिंग फिल्म 'काबिल' के दो ट्रेलर रिलीज हो चुकें हैं. सुपरस्टार रजनीकांत ने रितिक की फिल्म के ट्रेलर देखने के बाद उनकी तारीफ की और इस बात से रितिक की खुशी का ठिकाना नहीं है...

Advertisement
X
रजनीकांत और रितिक रोशन
रजनीकांत और रितिक रोशन

Advertisement

रितिक रोशन की ख़ुशी का ठिकाना नहीं है. आख़िर जब रजनीकांत जैसा सुपर स्टार तारीफ करे तो इससे ज्यादा बड़ी बात और क्या होगी.

हाल ही में रजनीकांत ने रितिक की फिल्म 'काबिल' के ट्रेलर देखे और उन्हें वह बेहद पसंद आए. तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत का रोशन परिवार से बहुत पुराना रिश्ता है.

'काबिल' का दूसरा ट्रेलर रिलीज, रितिक-यामी का अंदाज काबिल-ए-तारीफ

रितिक की पहली फिल्म बतौर बाल कलाकार 1986 आई 'भगवान दादा' थी जिसमें लीड रोल रजनीकांत ने निभाया था. इस में रितिक के पापा राकेश रोशन ने बतौर कलाकार और निर्माता इस फिल्म का हिस्सा थे. रितिक के नाना जे ओम प्रकाश ने 'भगवान दादा' का निर्देशन किया था.

'काबिल' का नया गाना देख उर्वशी का दीवाना होगा जमाना...

हाल ही में 12 दिसंबर को रजनीकांत के जन्मदिन पर राकेश रोशन ने उन्हें शुभकामनाएं भी दी थीं.

Advertisement
Advertisement