scorecardresearch
 

ऋतिक असल जिंदगी में भी 'सुपरहीरो'

अभी ऋतिक रोशन की ब्रेन सर्जरी हुए महीना भर ही बीता है लेकिन वे हैं कि आराम से बैठते ही नहीं. सर्जरी के बाद 11 जुलाई को वे अस्पताल से लौटे थे और उन्होंने वहां से आते ही सुपरहीरो फिल्म कृष-3 के पोस्ट प्रोडक्शन काम को निपटाना शुरू कर दिया.

Advertisement
X
ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन

अभी ऋतिक रोशन की ब्रेन सर्जरी हुए महीना भर ही बीता है लेकिन वे हैं कि आराम से बैठते ही नहीं. सर्जरी के बाद 11 जुलाई को वे अस्पताल से लौटे थे और उन्होंने वहां से आते ही सुपरहीरो फिल्म कृष-3 के पोस्ट प्रोडक्शन काम को निपटाना शुरू कर दिया.

Advertisement

जब वे 5 अगस्त को कृष-3 का ट्रेलर लॉन्च करने पहुंचे तो किसी को लगा ही नहीं कि उनकी सर्जरी हुई है. वे पिछले चार हफ्ते से अपने पिता राकेश रोशन के साथ दिन-रात फिल्म का काम निबटाने में लगे हैं. हृतिक कहते हैं, “समस्या तो हमेशा आने वाली हैं. आप से हर चीज छीनी जा सकती है सिवाय किसी भी तरह की परिस्थितियों में आपका एटीट्यूड. अगर आप उसे सही रखते हैं तो बहुत ही आसानी से आप नतीजे हासिल करते जाते हैं. पिछले चार हफ्ते से मैं पोस्ट प्रोडक्शन और विजुअल इफेक्ट्स के काम में लगा हूं. बेशक मेरी सर्जरी हुई है लेकिन मैं अपने इस समय का बेहतरीन इस्तेमाल करना चाहता हूं. सर्जरी ने मुझे नई चीजें सिखाई हैं.”

ऋतिक अक्तूबर में ब्रेक लेने की तैयारी में हैं क्योंकि तब वे फ्रांस के शहर कान में अपने करीबी रिश्तेदार की शादी में जाएंगे. वे कहते हैं, “मैं अपनी सभी डेडलाइन्स को पूरा करने में लगा हूं ताकि पूरा रोशन परिवार शादी में शामिल हो सके.”

Advertisement
Advertisement