भारत के इकलौते सुपर हीरो कृष ने बॉक्स ऑफिस पर करिश्मा कर दिखाया है. दीवाली से पहले के शुक्रवार का फिल्म को भरपूर फायदा मिला और इसने पहले दिन 25.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. यह नॉन-हॉलीडे शुक्रवार था.
'कोई मिल गया' सीरिज की यह तीसरी फिल्म है. फिल्म को क्रिटिक्स की भी अच्छी राय मिली है और हर किसी ने इसकी तारीफ की है. यही नहीं फिल्म को लेकर क्रेज को देखकर ही फिल्म से जुड़े लोगों ने इसकी मर्चेंडाइज भी उतारी थी.
फिल्म का निर्देशन राकेश रोशन ने किया है. इसमें हृतिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनोट और विवेक ओबेरॉय लीड रोल में हैं. फिल्म के पास अभी 15 तक पूरा मैदान खाली है. वीकेंड है, उसके बाद त्योहारों की छुट्टी भी हैं. बच्चे घर पर हैं, जो कृष के सबसे बड़े फैन हैं तो आने वाले दिनों में फिल्म के और अच्छा करने की उम्मीद की जा सकती है.