आयुष्मान खुराना की फिल्म बधाई हो ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है. इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ने बजट से कई गुना कमाई की है. वहीं शेयर मार्केट के उतार-चढ़ाव पर बनी सैफ अली खान की फिल्म बाजार धीरे-धीरे अपनी पकड़ बना रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दोनों ही फिल्मों की कमाई के आंकड़ें ट्विटर पर शेयर किए हैं.
फिल्म बधाई हो ने दूसरे वीकेंड में शुक्रवार को 3.40 करोड़ और शनिवार को 6.40, रविवार 8.15 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म अब तक 84.25 करोड़ का टोटल कलेक्शन किया है.
#BadhaaiHo continues to soar high... Witnesses substantial growth on second Sat and Sun... [Week 2] Fri 3.40 cr, Sat 6.60 cr, Sun 8.15 cr. Total: ₹ 84.25 cr.#BadhaaiHo biz at a glance...
Week 1: ₹ 66.10 cr
Weekend 2: ₹ 18.15 cr
Total: ₹ 84.25 cr
India biz.
SUPER HIT.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 29, 2018
सैफ अली खान की फिल्म बाजार ने शुक्रवार 3.07 cr, शनिवार 4.10 cr, रविवार 4.76 cr. के साथ टोटल 11.93 करोड़ की कमाई कर ली है.
#Baazaar witnessed a positive upturn on Day 2 and Day 3... Mumbai circuit is dominating its biz... Weekdays are extremely crucial... Has to maintain the pace for a respectable Week 1 total... Fri 3.07 cr, Sat 4.10 cr, Sun 4.76 cr. Total: ₹ 11.93 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 29, 2018
हालांकि दोनों फिल्मों का आपस में कोई मुकाबला नहीं है. क्योंकि दोनों की रिलीज टाइम में काफी अंतर है. दोनों ही फिल्मों की कहानियां अलग-अलग विषयों पर लिखी गई हैं. लेकिन इनमें सबसे खास बात ये है कि 20 करोड़ के बजट में बनी बधाई हो को दर्शकों ने जबरदस्त रिस्पांस दिया है. इसी के साथ रिलीज हुई सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा की फिल्म लवयात्री को पूरी तरह से गायब हो चुकी है. फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर कमाई के लिहाज से आयुष्मान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है.
बाजार फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन से बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनाई है. इस फिल्म में विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा डेब्यू कर रहे हैं. ट्रेड पंडितों की मानें तो फिल्म का बजट लगभग 40 करोड़ है और इसे 1500 से ज्यादा स्क्रीन्स में रिलीज किया गया है.