scorecardresearch
 

‘सुपरमैन’ रीव्स के पॉर्न स्‍टॉर से थे समलैंगिक संबंध

सुपरमैन स्‍टॉर क्रिस्टोफर रीव्स के पॉर्न स्‍टॉर कैल कुलवेर से समलैंगिक संबंध थे.

Advertisement
X

Advertisement

सुपरमैन स्‍टॉर क्रिस्टोफर रीव्स के पॉर्न स्‍टॉर कैल कुलवेर से समलैंगिक संबंध थे.

डेली मेल के अनुसार, ‘हॉलीवुड बेबीलोन स्ट्राइक्स अगेन’ पुस्तक में कुलवेर ने 1987 में एक साक्षात्कार में अपने संबंधों के बारे में विस्तार से जानकारी दी थी.

गौरतलब है कि रीव्स और कुलवेर दोनों की मृत्यु हो चुकी है. जहां कुलवेर की मौत 1987 में एड्स से हुई वहीं रीव्स दिल का दौरा पड़ने से 2004 में मरे.

यह रीव्स के प्रशंसकों के लिए एक चौंकानेवाली खबर है क्योंकि वे इस स्टार को एक ऐसे व्यक्ति के तौर पर जानते थे जिसका 12 साल तक पत्नी डाना के साथ खुशहाल संबंध रहा था.

Advertisement
Advertisement