scorecardresearch
 

सुपरमॉडल मिरांडा केर ने बौद्ध धर्म अपनाया

अपने पुरुष मित्र अभिनेता ओरलैंडो ब्लूम के नक्शेकदम पर चलते हुए सुपरमॉडल मिरांडा केर ने हॉलीवुड में अपने जीवन की आपाधापी के बीच अंतरमन को तलाशने के लिये बौद्ध धर्म अपना लिया है.

Advertisement
X

अपने पुरुष मित्र अभिनेता ओरलैंडो ब्लूम के नक्शेकदम पर चलते हुए सुपरमॉडल मिरांडा केर ने हॉलीवुड में अपने जीवन की आपाधापी के बीच अंतरमन को तलाशने के लिये बौद्ध धर्म अपना लिया है.

‘सन ऑनलाइन’ ने खबर दी कि ‘विक्टोरिया सीक्रेट’ की मॉडल बीते दो वर्ष से ब्लूम के इश्क की गिरफ्त में हैं. उन्होंने अब जापानी बौद्धवाद के एक रूप ‘निचिरेन बौद्ध’ धर्म को अपना लिया है.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहती, लेकिन मैं जो कहूंगी वह यह है कि यह काफी ज्यादा वास्तविकता की धरातल पर है.’’ मिरांडा ने कहा, ‘‘जिस फलसफे को मैंने अंगीकार किया है, वह किसी पेड़ के नीचे बैठने या अपनी नींव के अध्ययन के बारे में नहीं है. वह इस बारे में है कि मेरे दैनंदिन जीवन में क्या चल रहा है. मैं इसका इस्तेमाल ईंधन की तरह कर रही हूं और बड़ा जीवन जी रही हूं. अगर आप इस बात से अवगत हैं कि क्या चल रहा है, तो आप आगे बढ़ सकते हैं और उस भूख या उस डर का इस्तेमाल कर सकते हैं.’’

Advertisement
Advertisement