ट्विटर पर आने के साथ ही सुपरस्टार रजनीकांत छा गए हैं. सोमवार को उन्होंने इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर एंट्री ली और नए रिकॉर्ड बना लिए. एक ही दिन में उनके फॉलोअर्स की संख्या एक लाख पार कर गई है.
रजनीकांत का ट्विटर हैंडल है @Superstarrajini. हर मिनट उनके फॉलोअर्स
की तादाद बढ़ती जा रही है. रजनीकांत ने सोमवार को अपना पहला ट्वीट
ईश्वर को समर्पित किया.
Salutation to the Lord.
Vaṇakkam aṉaivarukkum !! A big thank you to all my fans.
Excited on this digital journey http://t.co/79ea6MrDe3
—
Rajinikanth (@superstarrajini) May 5, 2014
रजनीकांत ने ट्विटर के जरिये अपनी आगामी फिल्म 'कोचादइयां' का पोस्टर भी शेयर किया. ट्विटर भी उनके आने की खुशी मना रहा है. साइट पर 'वेलकम टु ट्विटर' ट्रेंड कर रहा है. उनके फैन्स एक दूसरे को टैग कर ट्विटर पर रजनीकांत का स्वागत करने की बात कर रहे हैं.
@Rocker_ajeeth
Thank you for being a part of the fan family. Here is an
exclusive Kochadaiiyaan poster for you. http://t.co/DjzWwXyaoI
&md
ash; Rajinikanth (@superstarrajini) May 5, 2014
रजनीकांत के सोशल मीडिया में आने को लेकर एक वीडियो भी खूब शेयर
किया जा रहा है.