scorecardresearch
 

ट्विटर पर भी 'रजनी अन्ना' का जलवा, पहले ही दिन बनाए एक लाख फॉलोअर

ट्विटर पर आने के साथ ही सुपरस्टार रजनीकांत छा गए हैं. सोमवार को उन्होंने इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर एंट्री ली और नए रिकॉर्ड बना लिए. एक ही दिन में उनके फॉलोअर्स की संख्या एक लाख पार कर गई है.

Advertisement
X
Rajanikanth
Rajanikanth

ट्विटर पर आने के साथ ही सुपरस्टार रजनीकांत छा गए हैं. सोमवार को उन्होंने इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर एंट्री ली और नए रिकॉर्ड बना लिए. एक ही दिन में उनके फॉलोअर्स की संख्या एक लाख पार कर गई है.

Advertisement

रजनीकांत का ट्विटर हैंडल है @Superstarrajini. हर मिनट उनके फॉलोअर्स की तादाद बढ़ती जा रही है. रजनीकांत ने सोमवार को अपना पहला ट्वीट ईश्‍वर को समर्पित किया.

रजनीकांत ने ट्विटर के जरिये अपनी आगामी फिल्म 'कोचादइयां' का पोस्टर भी शेयर किया. ट्विटर भी उनके आने की खुशी मना रहा है. साइट पर 'वेलकम टु ट्विटर' ट्रेंड कर रहा है. उनके फैन्स एक दूसरे को टैग कर ट्विटर पर रजनीकांत का स्वागत करने की बात कर रहे हैं.

 

रजनीकांत के सोशल मीडिया में आने को लेकर एक वीडियो भी खूब शेयर किया जा रहा है.

 

Advertisement
Advertisement