scorecardresearch
 

बेटी के कान छिदने पर रो पड़े थे सुपरस्टार यश, पत्नी ने शेयर किया किस्सा

राधिका पंडित ने इंस्टाग्राम पर अपनी और बेटी आयरा की तस्वीर शेयर की है. राधिका ने इस तस्वीर के सहारे बताया कि कैसे बेटी के रोने पर सुपरस्टार यश को भी रोना आ गया था.

Advertisement
X
अपनी बेटी और पत्नी के साथ एक्टर यश
अपनी बेटी और पत्नी के साथ एक्टर यश

Advertisement

भारतीय सिनेमा में ये वो दौर भी कहा जा सकता है जब स्टार्स के साथ ही साथ स्टार किड्स भी काफी लोकप्रिय हैं. सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान हों या शाहिद कपूर और मीरा की बेटी मीशा कपूर या फिर शाहरुख के बेटे अबराम. इसी तरह साउथ इंडियन सिनेमा में सुपरस्टार यश और राधिका पंडित की बेटी आयरा भी काफी लोकप्रिय हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें शेयर होती रहती हैं.

हाल ही में यश की पत्नी राधिका पंडित ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपनी बेटी के कानों को छिदवाने के किस्से को शेयर किया है. राधिका पंडित ने इंस्टाग्राम पर अपनी और बेटी आयरा की तस्वीर शेयर की है. राधिका ने इस तस्वीर के सहारे बताया कि कैसे बेटी के रोने पर सुपरस्टार यश को भी रोना आ गया था.

Advertisement

View this post on Instagram

We got Ayra's ears pierced.. one of the most difficult things to witness in life as parents. Our hearts broke to see her cry so much! For the very first time I saw tears in Rocking Star's eyes.. made me realise how precious these bonds are ♥️ Not to worry both dad and daughter are doing fine now!! 😛 @thenameisyash #radhikapandit #nimmaRP

A post shared by Radhika Pandit (@iamradhikapandit) on

राधिका ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा हमने हाल ही में आयरा के कानों को छिदवाया है. पेरेंट्स के तौर पर ये देखना हमारे लिए काफी मुश्किल था. हमारा दिल टूट गया जब हमने उसे इतनी देर तक रोते हुए देखा. पहली बार मैंने अपने रॉकिंग स्टार की आंखों में आंसुओं को देखा. मुझे इससे एहसास हुआ कि उन दोनों के बीच कितना खास बॉन्ड है. लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है. बाप और बेटी दोनों इस समय ठीक है.

यश और राधिका पंडित ने छह साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी रचाई थी. साल 2016 में हुई इस ग्रैंड शादी में कई रसूखदार लोगों ने एंट्री की थी. बेबी आर्या के बाद राधिका पंडित एक बार फिर प्रेग्नेंट हैं.

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात की जाए तो यश केजीएफ पार्ट टू की तैयारी कर रहे हैं. इस फिल्म में संजय दत्त भी नज़र आएंगे. इस फ्रेंचाइज़ी की पहली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था और 250 करोड़ की कमाई की थी. हाल ही में 66वें नेशनल अवॉर्ड्स की घोषणा हुई थी और प्रशांत नील की फिल्म केजीएफ ने कोरियोग्राफ हुए स्टंट सीक्वेंस के लिए बेस्ट एक्शन अवॉर्ड जीता था. 

Advertisement
Advertisement