सुपरस्टार कमल हासन को तबीयत खराब होने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. एक्टर को फूड प्वायजनिंग की शिकायत के बाद चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक्टर के मैनेजर ने यह खबर दी है.
कहा गया है कि मंगलवार सुबह एक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी हालत को लेकर चिंता करने की कोई बात नहीं है. एक्टर को एक-दो दिन में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.
59 साल के कमल हासन इन दिनों तमिल फिल्म Papanasam की शूटिंग में व्यस्त हैं. एक्टर के मैनेजर ने सूचना दी है कि उनके बुधवार से शूटिंग शुरू करने की उम्मीद है.