सुपरस्टार रजनीकांत ट्विटर पर आ गए हैं. उनका ट्विटर हैंडल है..@Superstarrajini. उनके प्रोफाइल को फॉलो करने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. रजनीकांत ने अपना पहला ट्वीट ईश्वर को समर्पित किया है.
Salutation to the Lord. Vaṇakkam aṉaivarukkum !! A big thank you to all my fans. Excited on this digital journey http://t.co/79ea6MrDe3
— Rajinikanth (@superstarrajini) May 5, 2014
रजनीकांत 5 मई को ट्विटर पर आए. खबर लिखे जाने तक उनके प्रोफाइल को 12 हजार से ज्यादा लोगों ने फॉलो कर लिया था. रजनीकांत के सोशल मीडिया में आने को लेकर एक वीडियो भी खूब शेयर किया जा रहा है.
उनके फैन्स एक दूसरे को टैग कर ट्विटर पर रजनीकांत का स्वागत करने की बात कर रहे हैं.