कोरोना वायरस को लेकर कुछ समय पहले भारत में जैसी आशंकाएं जताई जा रही थीं वैसा ही कुछ देखने को मिल रहा है. कोरोना ने पूरी दुनिया में खौफ फैला दिया है. अब भारत में इसका प्रकोप तेजी से फैल रहा है. खासकर पिछले कुछ दिनों में साउथ में भी कोरोना के कई सारे मामले सामने आए हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च, 2020 को जनता कर्फ्यू लागू की है. इसके समर्थन में साउथ एक्टर आगे आए हैं और जनता से घर पर रहने की अपील कर रहे हैं. कमल हासन के बाद अब रजनीकांत ने भी सभी से निवेदन किया है.
रजनीकांत ने अपने संदेश में कहा- भारत इस समय कोरोना आउटब्रेक के दूसरे चरण पर हैं. हमें पूरी कोशिश करनी है कि कोरोना अपने तीसरे चरण पर ना पहुंचने पाए. ये वायरस तीसरे चरण में पहुंचने के लिए 12 से 14 घंटे का समय लेता है. यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाया है.
विदेश से शूटिंग खत्म कर वापस लौटे प्रभास, खुद को किया सेल्फ क्वारेंटीन
कोरोना वायरस: वीडियो शेयर कर कमल हासन ने बताया घर पर कैसे करें टाइम पास
रजनीकांत ने कहा कि जब इटली में ये संक्रमण अपने दूसरे चरण पर था तो किसी ने इसपर ज्यादा ध्यान नहीं दिया. इसी का नतीजा रहा कि हजारों की संख्या में लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. हमें ऐसा भारत में नहीं होने देना है. हमें साथ मिलकर जनता कर्फ्यू का पालन करना है. डॉक्टर्स भारी रिस्क लेकर अपना काम बखूबी निभा रहे हैं. जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमें मेडिकल में जॉब कर रहे लोगों की सराहना करनी चाहिए.
कमल हासन ने भी किया लोगों को जागरुक
बता दें कि इससे पहले एक्टर कमल हासन ने भी कोरोना वायरस के प्रति लोगों को सचेत किया. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा- घर पर रहें और अपने परिवार से बातचीत करें. इस खाली अवसर का आनंद लें और अपने करीबियों से फोन पर बात करें. पर अगर वे आपको बाहर मिलने के लिए बुलाते हैं तो इस पर अपनी असहमति दें. हमें जिम्मेदार नागरिक बनने की जरूरत है. ऐसा विचार अपने मन में मत लाएं कि आपको वायरस नहीं हो सकता.