कोरोना वायरस के चलते सभी स्टार्स घर में बंद हैं. सरकार ने भी पूरे देश में लॉकडाउन लागू कर रखा है. हालांकि सरकार की तरफ से लगातार कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए नए कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन अभी तक सरकार को कामयाबी हाथ नहीं लगी है. लॉकडाउन के चलते फिल्म जगत को भी भारी नुकसान हो रहा है.
अब इस बीच रजनीकांत की फिल्म अन्नथे की रिलीज डेट बढ़ाकर 2021 कर दी गई है. रजनीकांत की फिल्म अन्नथे 2021 में पोंगल पर रिलीज होगी. फिल्म अन्नथे को प्रोड्यूस करने वाली कंपनी सन पिक्चर्स ने इसकी घोषणा करते हुए प्रोमो वीडियो शेयर किया है और तारीख की घोषणा की है.
रजनीकांत की इस फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें खुशबू सुंदर, मीना, नयनतारा और कीर्ति सुरेश काम करते नजर आएंगे. फिल्म में प्रकाश राज, सूरी और सतीश अहम किरदार निभाते नजर आएंगे और रजनीकांत इस फिल्म में लीड रोल में होंगे. अभी फिल्म की शूटिंग रुकी हुई है, लेकिन लॉकडाउन के बाद एक बार फिर से फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी.
यश-रूही को नहीं पसंद करण जौहर की आवाज, बोले- हो जाता है सिरदर्द
वायरल हो रही आलिया भट्ट की ये पुरानी तस्वीर, पहली नजर में पहचान पाना मुश्किल
मदद के लिए रजनीकांत ने बढ़ाया हाथ
कोरोना की इस मुश्किल घड़ी में तमाम स्टार्स मदद के लिए आगे आए हैं. रजनीकांत ने नदीगर संगम (कलाकारों की एक यूनियन) के 1000 कलाकारों के राशन-पानी की व्यवस्था करने की बात कही थी. रजनीकांत के फैन्स भी इस वक्त जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं और लोगों को सब्जियां, चावल, दूध के पैकेट और ऐसी जरूरी चीजें उपलब्ध करवा रहे हैं. मालूम हो कि कोरोना लॉकडाउन के चलते नदीगर संगम कलाकार एसोसिएशन के ढेरों एक्टर्स रोजी रोटी के लिए मोहताज हो गए हैं.