सुपरस्टार रजनीकांत भी पीएम नरेंद्र मोदी की राह चल पड़े है. दरअसल मोदी के बाद अब रजनीकांत भी डिस्कवरी चैनल के लोकप्रिय शो मैन वर्सेज वाइल्ड में नजर आने वाले हैं. रजनीकांत ने इस शो की शूटिंग भी शुरु कर दी है. रजनीकांत का एक वीडियो भी वायरल भी हो रहा था जिसमें वे शूटिंग के लिए रवाना होते हुए नजर आए थे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्नाटक के बांदीपुर जंगलों में हो रही शूटिंग के दौरान रजनीकांत को हल्की चोटें भी आईं हैं. इस शूटिंग को बीच में ही रोकना पड़ा क्योंकि रजनीकांत के टखने में चोट लग गई थी और उन्हें कंधे पर हल्की चोटें भी आई हैं. वहां मौजूद फॉरेस्ट अधिकारी ने खास बातचीत में बताया कि रजनीकांत की सेफ्टी के लिए आज की शूटिंग को बंद कर दिया गया है.
Bigg Boss 13: इन दिन होगा BB मॉल टास्क, मेकर्स के लिए बड़ा सिरदर्द बनी सिक्योरिटी
गौरतलब है कि बांदीपुर के जंगलों में तीन दिनों का शूटिंग शेड्यूल का इंतजाम किया गया है. बेयर ग्रिल्स सोमवार रात 9.30 बजे को gundlupet town पहुंचे थे. बेयर ग्रिल्स का क्रू 18 लोगों का है. डिपार्टमेंट ने सभी लोगों के लिए गाड़ी उपलब्ध कराई है. रजनीकांत और बेयर ग्रिल्स बांदीपुर के जंगलों के साथ ही साथ पर्यावरण को लेकर भी बात करेंगे. बता दें कि बांदीपुर नेशनल पार्क मैसूर शहर से करीब 80 किलोमीटर दूर है और ये ऊटी के रास्ते में पड़ता है. ये नेशनल पार्क 874.2 वर्ग किलोमीटर इलाके में फैला है.
British adventurer Bear Grylls arrives at Bandipur forest in Karnataka for a shoot with actor Rajinikanth for an episode of his show 'Man vs Wild'. pic.twitter.com/mIkSrOARSz
— ANI (@ANI) January 28, 2020
#WATCH Actor Rajinikanth arrives at Bandipur forest in Karnataka for a shoot of an episode of 'Man vs Wild' with British adventurer Bear Grylls pic.twitter.com/Eh2Lwd4BAI
— ANI (@ANI) January 28, 2020
बता दें कि रजनीकांत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शो में नजर आए थे. पीएम नरेंद्र मोदी 12 अगस्त 2019 को डिस्कवरी चैनल के मशहूर शो 'मैन वर्सेज वाइल्ड' में बेयर ग्रिल्स के साथ नजर आए. पीएम मोदी के साथ मैन वर्सेज वाइल्ड का ये एपिसोड उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट के जंगलों में शूट किया था.
सारा ने शेयर किया थ्रोबैक वीडियो, फैटी लुक देख पहचानना मुश्किल
वर्कफ्रंट की बात करें तो रजनीकांत की लेटेस्ट रिलीज फिल्म दरबार बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इस फिल्म को ए आर मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में सुनील शेट्टी और नयनतारा जैसे सितारे भी नजर आए थे. वे अब अपनी नई फिल्म थलाईवर 168 को लेकर चर्चा में हैं. इसके अलावा फिल्म में खुशबू सुंदर, मीना, कीर्ति सुरेश, प्रकाश राज, सूरी और सतीश जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में दिखेंगे. कीर्ति इस फिल्म में रजनीकांत की बहन की भूमिका निभा रही हैं.