सोनी टीवी के सुपरहिट शो सुपरस्टार सिंगर में इस वीकेंड सभी कंटेस्टेंट्स 90 के दशक के सुपरहिट गानों से समा बांधा. इस खास मौके पर 90 के दशक के सुपरस्टार सिंगर उदित नायारण ने गेस्ट जज के तौर पर शो में शिरकत की. वहीं सोनी के अपकमिंग शो इंडियन आइडल के जज अनु मलिक और शो के होस्ट आदित्य नारायण भी शामिल हुए.
सुपरस्टार सिंगर के मंच पर आदित्य नारायण की उनके फादर उदित नारायण के साथ खास बॉन्डिंग दिखाई दी. फादर-सन की जोड़ी में सबसे ज्यादा ध्यान दोनों के आउटफिट ने अपनी और खींचा. दरअसल, सुपरस्टार सिंगर शो में उदित नारायण और आदित्य नारायण दोनों ही एक ही कलर के मैचिंग आउटफिट में दिखाई दिए.
आदित्य नारायण ने अपने पापा उदित नारायण को डेडीकेट किया सॉन्ग-
आदित्य नारायण ने शो में अपने फादर उदित नारायण के लिए सुपरहिट सॉन्ग पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा भी डेडीकेट किया. अनु मलिक भी उदित नायारण और आदित्य नायारण के साथ इस गाने पर सुर से सुर मिलाते हुए दिखाई दिए. अपने बेटे से ये गाना सुनकर उदित नारायण काफी खुश नजर आए.
इसके साथ दोनों ने मिलकर सलमान खान की पार्टनर फिल्म का सुपरहिट गाना डू यू वान्ना पार्टनर भी गाया. अल्का यागनिक भी दोनों के साथ नजर आईं.
View this post on Instagram
आदित्य नारायण ने उदित नारायण बनकर अल्का यागनिक संग यूं की मस्ती-
आदित्य नारायण ने सेट पर उदित नारायण बनकर शो की जज अल्का यागनिक के साथ जमकर मस्ती की. शो में आदित्य नारायण ने पापा उदित नारायण बनकर उनकी मिमकरी करते हुए एंट्री की. आदित्य नायारण अपने पापा बनकर शो की जज अल्का यागनिक के साथ फ्लर्ट करते हुए भी दिखाई दिए.
बता दें कि अल्का यागनिक और उदित नारायण के बीच काफी अच्छी दोस्ती है. दोनों एक दूसरे के साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों ने एक दूसरे के साथ कई सुपरहिट गानें एक साथ गाए हैं.