दो दिन पहले साउथ के सुपरस्टार विजय की फिल्म सरकार का पोस्टर जारी किया गया. इस पोस्टर में विजय सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं. उनका ये लुक पूर्व केंदीय स्वास्थ्य मंत्री अंबुमणि रामदॉस को पसंद नहीं आया.
टि्वटर पर इस पोस्टर को देखने के बाद रामदॉस ने अपने रिएक्शन में लिखा, "बिना सिगरेट के आप ज्यादा स्टाइलिश लगते." उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, विजय का अपनी अगली फिल्म के फर्स्ट लुक में सिगरेट को प्रमोट करना शर्म की बात है.
You’ll look more stylish without that cigarette.#SmokingKills #SmokingCausesCancer pic.twitter.com/UUvzgrffHN
— Dr ANBUMANI RAMADOSS (@draramadoss) June 21, 2018
Shame on Actor Vijay for promoting Smoking in this first look of his next movie.#ActResponsibly #DoNotPromoteSmoking
— Dr ANBUMANI RAMADOSS (@draramadoss) June 21, 2018
बता दें कि जब रामदॉस 2004 से 2009 के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री थे, तब उन्होंने स्क्रीन पर सिगरेट पीते दिखाए जाने वाले सीन को बैन कर दिया था. उन्होंने फिल्म बाबा का भी विरोध किया था, जिसमें रजनीकांत सिगरेट पीते दिखाए गए हैं.
Mersal: तमिल अस्मिता के बहाने मोदी पर राहुल ने निशाना साधा, मधुर ने कहा- तब कहां थे आप?
रामदॉस की पार्टी (Pattali Makkal Katchi) को सिगरेट और व्यसन के खिलाफ अभियान चलाने के लिए जाना जाता है. अब देखना है कि एआर मुरुगदौस अपनी इस फिल्म से ये सीन हटाते हैं या नहीं.