सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए आदेश दिया है कि पिता की प्रॉपर्टी पर बेटी का भी समान अधिकार होता है. आदेश में बताया गया है कि हिंदू महिलाओं को पिता की प्रॉपर्टी में भाई के बराबर हिस्सा मिलेगा. मालूम हो कि हिंदू उत्तराधिकार (संशोधन) अधिनियम 2005 में ये बात स्पष्ट शब्दों में कही भी गई है. लेकिन विवाद इस बात को लेकर था कि अगर पिता की मौत 2005 से पहले हुई है, तो क्या उन बेटियों को भी इसका फायदा मिलेगा या नहीं.
बेटियों के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट का फैसला
अब सर्वोच्च न्यायालय ने आदेश में कहा है कि अगर पिता का देहांत 2005 से पहले भी हुआ हो, फिर भी उस बेटी को प्रॉपर्टी में समान हिस्सा मिलने का पूरा अधिकार रहेगा. कोर्ट के इस फैसले का सभी तरफ स्वागत हो रहा है. बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर भी इस फैसले से खासा खुश हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट पर अपनी खुशी जाहिर की है.
फरहान ने किया रिएक्ट
फरहान अख्तर ट्वीट कर कहते हैं- एक ऐतिहासिक फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने बेटियों को भी पिता की प्रॉपर्टी में समान हिस्सेदार बताया है. अब बेटियों को भी जन्म से ही पेरेंटल प्रॉपर्टी पर हक होगा. समान अधिकारों की जंग में ये मील का पत्थर साबित होगा.
संजय दत्त की तबीयत पर बोलीं मान्यता- संजू फाइटर है, ये वक्त भी गुजर जाएगाIn a landmark decision, Supreme Court ensures the unconditional right of a daughter to her parents property. It gives daughters inheritance right to the parental property by birth. A great day in the march for gender equality. 👍🏽👍🏽🏆
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) August 12, 2020
दत्त परिवार का दुश्मन रहा है कैंसर, संजय से मां और पत्नी को छीन चुकी है ये बीमारी
अब ये पहली बार नहीं है जब फरहान अख्तर ने समाजिक मुद्दों पर अपने विचार रखे हों. वे सोशल मीडिया पर हमेशा सक्रिय रहते हैं. उन्होंने हमेशा गलत को गलत और सही के पक्ष में अपनी आवाज बुलंद की है. इसलिए इस बार जब देश की बेटियों के पक्ष में इतना बड़ा फैसला आया तो फरहान रिएक्शन देने से चूके नहीं. उनकी ये संवेदनशीलता और अंदाज फैन्स को पसंद आता है. हर कोई एक्टर की सोच की तारीफ कर रहा है.