उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को बॉलीवुड निर्देशक राम गोपाल वर्मा को उनकी आगामी फिल्म 'रण' में राष्ट्रगान को विकृत करने के लिए कड़ी लताड़ लगाते हुए कहा कि यह पूरी तरह नकारात्मक भावना का संचार करता है.
न्यायालय ने फिल्म 'रण' के विवादास्पद गीत पर सेंसर बोर्ड के आदेश के खिलाफ बॉलीवुड निर्देशक राम गोपाल वर्मा की याचिका पर विचार करने से इंकार करते हुए कहा कि किसी को भी राष्ट्रगान से छेड़छाड़ करने का अधिकार नहीं है. न्यायमूर्ति वी एस सिरपुरकर और न्यायमूर्ति आर एम लोढ़ा ने कहा हमने इसे पढ़ा है. यह पूरी तरह नकारात्मक भावना का संचार करता है.
ऐसा लगता है कि राष्ट्रगान की प्रत्येक पंक्तियों को गलत साबित किया गया है. किसी को भी राष्ट्रगान से छेड़छाड़ करने का अधिकार नहीं है. पीठ ने यह टिप्पणी सेंसर बोर्ड के उस आदेश को निरस्त करने से इंकार करते हुए की जिसमें उसने गत आठ मई को वर्मा को निर्देश दिया था कि वह 'रण' फिल्म में राष्ट्रगान से संबंधित आपत्तिजनक अंशों को हटा लें.