सिनेमा की तरह टीवी शोज को लेकर भी सभी की अपनी पसंद होती है. कुछ ऐसा ही सलमान खान के शो 'बिग बॉस' के साथ भी है.
अपने फॉर्मेट की वजह से सभी इस शो से रिलेट नहीं कर पाते हैं. हाल ही में बॉलीवुड के एक बड़े डायरेक्टर ने खुलासा किया है कि वह सलमान खान के
इस शो को पसंद नहीं करते हैं. हैरानी की बात है कि यह डायरेक्टर 'दबंग खान' के काफी करीबी हैं और उनको 'प्रेम' बनाने का श्रेय इन्हीं को जाता है.
हम बात कर रहे हैं सूरज बड़जात्या की. दरअसल सूरज के बैनर का नया शो 'एक श्रृंगार स्वाभिमान' जल्द ही शुरू होने जा रहा है. इसी सिलसिले में बातचीत के दौरान सूरज ने बताया कि वह टीवी
देखने के शौकीन नहीं हैं. वहीं, छोटे पर्दे पर उनकी पसंद 'शक्ति' और 'शनि' जैसे शोज हैं.
सलमान ने खोला अपने अंडरवियर का राज...
क्यों हुआ सलमान से यूलिया का ब्रेकअप...
लेकिन 'हम आपके हैं कौन', 'प्रेम रतन धन पायो', 'हम साथ साथ हैं' जैसी फिल्में सलमान खान के साथ करने वाले सूरज ने बताया कि वह 'बिग बॉस' को
पसंद नहीं करते. बता दें कि इस शो में वीकेंड पर सलमान खान सभी कंटेस्टेंट्स की क्लास लेने आते हैं. अब देखते हैं कि सूरज के इस खुलासे के बाद
छोटी-छोटी बातों पर चिढ़ जाने वाले सलमान क्या उन पर 'प्रेम' बनाए रखते हैं!
सलमान BMC को डोनेट करने जा रहे हैं 5 मोबाइल टॉयलेट