scorecardresearch
 

लॉकडाउन के बाद सुरभि का पहला शूट, घर के खाने से काढ़ा तक लेकर गईं साथ

सुरभि ने कहा- मैं इतने दिनों बाद शूट पर जाना बहुत एक्साइटेड था. लेकिन साथ में डर भी लग रहा था, बात करें मेकअप की तो एक बार मेकअप करने के बाद हम मास्क कैसे पहन सकते हैं. मैं बार बार अपना हाथ सैनिटाइज कर रही थी.

Advertisement
X
सुरभि चंदना
सुरभि चंदना

Advertisement

आजतक ने सुरभि चांदना से की खास बातचीत, जिसमें सुरभि ने लॉकडाउन के बाद हुए अपने पहले फोटोशूट के बारे में बताया. उन्होंने कहा- मैं तो 3 महीने से घर पर ही थी और मेरे पापा मुझे कहीं नहीं जाने देते थे. इतने महीनों के बाद घर से बाहर जाना वो भी शूट के लिए इतना आसान नहीं था. मुझे सबसे ज्यादा टेंशन थी मेरे घरवालों की. क्योंकि मैं नहीं चाहती मेरी वजह से उन्हें कोई प्रॉब्लम हो. लेकिन काम तो रुक नहीं सकता, इसलिए मैं सेफ्टी के साथ घर से बाहर निकली.

सुरभि चंदना ने शेयर किया फोटोशूट का एक्सपीरियंस

आगे सुरभि ने कहा- मैं इतने दिनों बाद शूट पर जाना बहुत एक्साइटेड था. लेकिन साथ में डर भी लग रहा था, बात करें मेकअप की तो एक बार मेकअप करने के बाद हम मास्क कैसे पहन सकते हैं. मैं बार बार अपना हाथ सैनिटाइज कर रही थी. सेटिंग दादा ने भी सब कुछ सैनिटाइज किया लेकिन वो एक डर जो दिल में बैठ गया है वो नहीं जाने वाला. क्योंकि हमें नहीं पता कब कहां से कोरोना हम तक पहुंच जाए.

Advertisement

OTT पर महिलाएं कितनी कामयाब, फिल्मों में कैसा है एक्ट्रेसेज का हाल?

View this post on Instagram

The little Getaway felt nice 😊 Everything i picked had my Full focus & attention this time which usually is not always the case. Don’t be jealous of my Mini Vacation but looks like this might just continue for some time .. a little on and off is what i think i need #alittletimeforself #thenewnormal

A post shared by Surbhi Chandna (@officialsurbhic) on

सुरभि ने बताया- मेरा ये प्रिंट का फोटोशूट था जो सिर्फ 4 से 5 घंटे का था लेकिन जो डेली सोप हैं जो 8 से 9 घंटा शूट करेंगे. वो कैसे कर पाएंगे मुझे नहीं पता. क्योंकि ये इतना आसान नहीं है. मेकअप से लेकर सैनिटाइज करने तक सब मुश्किल है. इतना ही नहीं एक्टर्स के लिए हर वक्त सेट पर मास्क लगाना और ग्लव्स पहनना मुश्किल होगा. वैसे फोटोशूट की बात करूं तो वहां इतने लोग भी नहीं होते लेकिन सेट पर शूटिंग के वक्त बहुत से लोग होते हैं.

अनुष्का ने क्यों नहीं किया बुलबुल में काम? इन 2 फिल्मों को बताया वजह

सुरभि ने पूरी तैयारी की थी शूट पर जाने से पहले, काढ़ा से लेकर घर का खाना और गरम पानी भी सुरभि शूट पर अपने साथ लेकर गई थीं. वैसे सुरभि का नाम नागिन 5 के लिए सामने आ रहा है . सपर हमने जब सुरभि से पूछा तो उन्होंने कहा- इसपर मुझे फिलहाल कुछ भी नहीं बोलना है. खैर सुरभि का न्यू नार्मल में फोटोशूट का एक्सपीरियंस तो काफी अच्छा था. लेकिन साथ ही साथ उन्हें डर भी लगा इस माहौल में शूट करने में.

Advertisement

Advertisement
Advertisement