जब से भारतीय सेना ने पाकिस्तान को PoK में घुसकर मुंहतोड़ जवाब दिया है, तब से सर्जिकल स्ट्राइक का मुद्दा पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. राजनीतिक पार्टियां तो इसपर राजनीति कर ही रही हैं लेकिन आम जनता के बीच भी इसका काफी जिक्र हो रहा है.
भले ही सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर विवाद लगातार गहराता जा रहा हो, कहा जा रहा हो कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, बल्कि यूपीए शासनकाल में भी इस तरह की सर्जिकल स्ट्राइक हुई हैं. लेकिन भारतीय सेना ने जो किया है वो वाकई काबिलेतारिफ है.
भारतीय सेना के इसी जज्बे को सलाम करते हुए सर्जिकल स्ट्राइक पर हाल ही में एक पंजाबी गाना लॉन्च किया गया है जिसे यूट्यूब पर काफी पसंद भी किया जा रहा है.
इस गाने में आर्मी की यूनिफॉर्म में कुछ फौजी भारत की इस जीत को सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं. इस गाने में फौजी पाकिस्तान को चेतावनी दे रहे हैं कि कश्मीर की मांग छोड़ दो वरना लाहौर खो सकते हो, PoK भी तुम्हारे हाथ से निकल सकता है. 1971 की तरह हम एक बार फिर तुम्हें हरा देंगे...गाने के ये बोल वाकई हौसला बुलंद करने वाले हैं.
देखें ये गाना: