शादी की खबरों के बीच दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह सीक्रेट हॉलिडे पर हैं. खबर है कि वे दोनों फ्लोरिडा में हैं. दोनों को एक-दूसरे का हाथ थामे घूमते हुए देखा गया. वीडियो को देखकर लगता है कि वे डिज्नीलैंड गए हैं.
सोशल मीडिया पर 'दीपवीर' का ये वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे एक फैन ने बनाया है. एक बार तो फैन को भी यकीन नहीं हुआ कि वो अपने सामने बॉलीवुड के सबसे रोमांटिक कपल को देख रही है. वीडियो में दीपिका-रणवीर कूल लुक में नजर आ रहे हैं. इस हॉलिडे पर कपल के साथ एक्ट्रेस की बहन अनीशा भी हैं.
Advertisement
दीपिका-रणवीर की डेस्टिनेशन वेडिंग, इटली में यहां लेंगे सात फेरे?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये कपल इस साल नवंबर में शादी करने वाला है. कुछ रिपोर्ट्स कहती हैं कि शादी बैंगलोर में होगी. लेकिन कई रिपोर्ट्स का ये भी दावा है कि कपल डेस्टिनेशन वेडिंग चाहता है. इसलिए दोनों इटली के लेक कोमो में शादी के बंधन में बंधेंगे.
रणवीर के बर्थडे पर झूमने लगीं दीपिका, लिखा ये खास मैसेज
सूत्रों का कहना है कि रणवीर और दीपिका दोनों इटली में डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहते हैं. उन्होंने लेक कोमो को फाइनल किया है. तारीख तय करने में सबसे ज्यादा समय लगा था. रणवीर और दीपिका सब परफेक्ट चाहते थे. 10 नवंबर दोनों के लिए सही है. रोका बहुत पहले हो चुका है. बता दें, दोनों ने साथ में गोलियों की रामसलीला: रामलीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत साथ में की है.