scorecardresearch
 

प्रेग्नेंसी के वक्त सुरवीन ने की सैक्रेड गेम्स की शूट‍िंग, बोलीं- बहुत मुश्किल था

एक्ट्रेस सुरवीन चावला सैक्रेड गेम्स का अहम हिस्सा रह चुकी हैं. उन्होंने पहले सीजन में जोजो का रोल प्ले किया था. लेकिन प्रेग्नेंट होने की वजह से सुरवीन के लिए सीरीज की शूटिंग काफी चैलेंजिंग था.

Advertisement
X
सुरवीन चावला
सुरवीन चावला

Advertisement

नेटफिल्क्स के बहुचर्च‍ित शो सैक्रेड गेम्स डिजिटल दुनिया में किसी बादशाह से कम नहीं है. वेब सीरीज के हर कलाकार को अब सैक्रेड गेम्स के कलाकार होने की वजह से भी जाना जाता है. एक्ट्रेस सुरवीन चावला भी सैक्रेड गेम्स का अहम हिस्सा रह चुकी हैं. उन्होंने पहले सीजन में जोजो का रोल प्ले किया था. लेकिन प्रेग्नेंट होने की वजह से सुरवीन के लिए शूटिंग करना काफी चैलेंजिंग था.

पहले सीजन की शूटिंग के दौरान सुरवीन को किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा इस पर उन्होंने खुलकर बात की. न्यूज एजेंसी PTI से बातचीत के दौरान सुरवीन ने बताया कि उनके लिए सैक्रेड गेम्स की शूटिंग करना भावनात्मक और शारीरिक रूप से बेहद थका देने वाला था. ऐसा इसलिए क्योंकि उस दौरान वे प्रेग्नेंट थीं. शूटिंग के बारे में खुलासा करते हुए सुरवीन ने कहा कि सीजन 1 में काम करना जोजो के चरित्र के रूप में थकाने वाला था जो अंदर तक डैमेज था.

Advertisement

View this post on Instagram

Jojo तुमने सोचा Gaitonde, वैसा होगा के नहीं ??? पता चलेगा 15th August ko... @netflix_in @sacredgames_tv 💥 #Repost @rohanshrestha with @get_repost ・・・ @netflix_in @sacredgames_tv @mohitrai @tanghavri Assisted by @sheldon.santos @homyarpatel A big thank you to the whole Hair and Make up team for all the artists as well as the entire Netflix team. @svloni @prashantiyer1 Agency - @theartistsproject @aashnabanaik @debjoyray

A post shared by Surveen Chawla (@surveenchawla) on

उन्होंने कहा, ''उस वक्त प्रेग्नेंट होने की वजह से मेरे लिए जोजो का कैरेक्टर प्ले करना मुश्क‍िल था. आप अपनी भावनाओं के समाप्त करने की कोशिश कर रहे हैं और यह आपके पास नहीं है. यह जगह प्रेग्नेंसी के दौरान वहां मौजूद होने के लिए अच्छी नहीं है. मुझे कभी-कभी भाग जाने का मन करता था."

बता दें कि सैक्रेड गेम्स सीजन 1 में सुरवीन एक निडर महिला 'जोजो' की भूमिका में नजर आईं थी. इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने गणेश गायतोंडे का रोल निभाया है. अब जल्द ही इसका अगला सीजन आने वाला है जिसका इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. इसमें सुरवीन और नवाजुद्दीन को देखना मजेदार होगा.

Advertisement
Advertisement