scorecardresearch
 

प्रेग्नेंट हैं सीक्रेट शादी करने वाली ये हिरोइन, बताया- करती रहूंगी शूटिंग

सुरवीन चावला हाल ही में नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स में नजर आई थीं. एक्ट्रेस ने टीवी के कई मशहूर शोज में भी काम किया है.

Advertisement
X
सुरवीन चावला (फोटो : इंस्टाग्राम)
सुरवीन चावला (फोटो : इंस्टाग्राम)

Advertisement

हाल ही में नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज "सैक्रेड गेम्स" में नजर आई एक्ट्रेस सुरवीन चावला, प्रेग्नेंट हैं. उन्होंने इस खबर से एक बार फिर सबको हैरान कर दिया है. इससे पहले उन्होंने अपनी शादी की खबर से भी लोगों को चौका दिया था. सुरवीन ने 2015 में कारोबारी अजय ठक्कर के साथ गुपचुप शादी कर ली थी.

सुरवीन ने बताया है कि वो प्रेग्नेंट हैं और इस वक्त अपने पहले बच्चे के जन्म का इंतजार कर रही हैं. गुरुवार को इंस्टाग्राम पर एक फोटो साझा करते हुए सुरवीन ने लिखा, "जीवन में जो होना होता है, वह अपने समय पर घटित होता है. और अब यह इस पल में हो रहा है. हमारे खुशहाल जीवन में अब और भी खुशियां आने वाली हैं."

शादी के बाद प्रिंस नरुला की पत्नी युविका संग पहली दिवाली, PHOTOS

Advertisement

"हां, अब चमत्कार होने वाला है. इस चमत्कार को जीवन कहते हैं. मेरे अंदर नया जीवन पल रहा है."

इस पोस्ट के साथ सुरवीन ने जो फोटो साझा की है उसमें पति अक्षय के साथ फ्रेम में मढ़ी उनकी फोटो दिख रही हैं. फोटो फ्रेम के सामने बच्चों के शूज का पेयर भी है.

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान: अमिताभ-आमिर की फिल्म का रिव्यू खराब, लोगों ने कहा- वाहियात

(फोटो: सुरवीन चावला, इंस्टाग्राम)

प्रेग्नेंसी में भी करती रहेंगी काम

सुरवीन, मां बनने को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने साफ किया है कि उनके पास बहुत सारे प्रोजेक्ट हैं. लेकिन वो प्रेग्नेंसी के दौरान जब तक संभव होगा काम करना जारी रखेंगी. सुरवीन ने पिछले साल दिसंबर में अक्षय के साथ शादी कर लेने की खबर का अनाउंसमेंट किया था. सुरवीन को कसौटी जिंदगी की, काजल और कहीं तो होगा जैसे पॉपुलर टीवी शोज के लिए जाना जाता है.

Advertisement
Advertisement