scorecardresearch
 

'हेट स्टोरी-2' की हिरोइन सुरवीन चावला ने कहा- अंग प्रदर्शन से परहेज नहीं

'हेट स्टोरी 2' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. फिल्म में बोल्ड विषय और दृश्य दोनों की भरमार है. इस बोल्ड फिल्म से टीवी स्टार जय भानुशाली और सुरवीन चावला बॉलीवुड में दस्तक दे रहे हैं.

Advertisement
X
'हेट स्टोरी 2' का पोस्‍टर...
'हेट स्टोरी 2' का पोस्‍टर...

'हेट स्टोरी 2' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. फिल्म में बोल्ड विषय और दृश्य, दोनों की भरमार है. इस बोल्ड फिल्म से टीवी स्टार जय भानुशाली बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं. फिल्म में उनकी बोल्ड हिरोइन टीवी सीरियल्स में काम करने वाली सुरवीन चावला हैं. फिल्म को विशाल पंड्या ने डायरेक्ट किया है, यह उनकी पहली फिल्म है, जबकि इसे टी-सीरीज ने प्रोड्यूस किया है.

Advertisement

फिल्म निर्माताओं ने फिल्म में ‘दयावान’ के गीत ‘आज फिर तुमपे प्यार आया है’ को एक अलग अंदाज में लिया है. इस गीत के संदर्भ में जय और सुरवीन की केमिस्ट्री के बारे में खुद इन कलाकारों से पूछा गया तो सबसे पहले सुरवीन ने कहा, 'इसमें दो राय नहीं कि ‘दयावान’ का यह गीत बेमिसाल है. रही बात इस गीत में हमारी केमिस्ट्री की तो यकीन कीजिए गीत के असली कलाकार विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित की केमिस्ट्री को बीट कर पाना हमारे बूते से बाहर की बात थी. फिलहाल यह गीत इतना अच्छा है कि हमें बहुत ज़्यादा कोशिश नहीं करनी पडी. फिर भी इस गीत में हमारी केमिस्ट्री कैसी है इसका फैसला खुद दर्शक करें तो बेहतर होगा.'

सुरवीन के अलावा जय से जब इस सिलसिले में पूछा गया तो उनका कहना था, 'मैंने यह फिल्म ही इसलिए की है क्योंकि मुझे यह गीत करने का मौका मिल रहा था.'

Advertisement

पिछली फिल्म के मुकाबले ‘हेट स्टोरी 2’ में बोल्ड सींस की भरमार है. सुरवीन को ऐसे दृश्यों से क्या कोई परहेज़ नहीं? उन्‍होंने कहा, 'मुझे अंग प्रदर्शन से कोई परहेज नहीं बल्कि इस मामले में मैं काफी कंफर्टेबल महसूस करती हूं. रही बात फिल्म में बोल्ड सींस की तो बोल्ड सीन और सेंशुअस पार्ट कहानी का हिस्सा थे सो उनसे परहेज कैसा.'

फिल्म की कहानी महेश भट्ट ने लिखी है. थ्रिलर ‘हेट स्टोरी 2’ कहानी है औरत के सम्मान की उसके स्वाभिमान की. इसमें दिखाया गया है कि महिला अब कमज़ोर नहीं है. हेट स्टोरी 2 17 जुलाई को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement