'सूर्यवंशम' के फैंस के लिए खुशखबरी है, अब आईपीएल-10 खत्म हो गया है और जल्दी ही उन्हें यह फिल्म देखने को मिलेगी. फैंस को यह जानकर भी खुशी होगी कि फिल्म ने हाल ही में अपने 18 साल भी पूरे किए हैं.
इस बात की जानकारी खुद महानायक अमिताभ बच्चन ने दी. अमिताभ ने ट्वीट कर लिखा कि ''सूर्यवंशम' ने अपने 18 साल पूरे कर लिए हैं.. एक डायनमिक स्टोरी और टीवी पर बहुत ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म. बहुत से ऐसे लोगों से मिला जिन्होंने इसकी तारीफ की. प्यार.''
T 2430 - Its 18 years of 'SooryaVansham' ..a dynamic story, and one that has been on Tv a lot .. have met many who have adored it ..Love pic.twitter.com/ZDDbTZBNsS
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 20, 2017
75 की उम्र के ऋषि के पिता बने अमिताभ, उम्र है 102 साल
इसके अलावा अमिताभ ने एक फैन के ट्वीट को भी रीट्वीट किया. इस ट्वीट में ग्रामीण इलाकों में सबसे ज्यादा दिखाई जाने वाली 5 फिल्मों का नाम है जिसमें 'सूर्यवंशम' का नाम सबसे ऊपर है. इसमें लिखा है कि यह फिल्म टीवी पर 4,588 बार दिखाई गई है. तो अब बता दें कि आईपीएल खत्म हो गया है तो आप फिर से टीवी पर यह फिल्म देखने के लिए तैयार हो जाएं.
T 1689- #18YearsOfSooryavansham Here are the top 5 Hindi Movies that were the most watched in Rural India... @SrBachchan pic.twitter.com/7VLnvw4ngk
— Amitabh Bachchan FC (@Thekkapoor) May 21, 2017
अमिताभ ने साझा की धोनी से पहली मुलाकात की यादें...
बता दें कि आईपीएल के दौरान भी इस फिल्म को लेकर कई बार मजाक बनाया गया. सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हुई. कुछ पर लिखा था, 'अब तो बंद करो ये आईपीएल, काफी दिन हो गए जहर वाली खीर खाए' तो वहीं आईपीएल खत्म होने से 2 दिन पहले तस्वीर वायरल हुई जिसमें अमिताभ बच्चन ट्रक चलाते नजर आ रहे हैं और उसमें लिखा है 'आईपीएम के कुछ दिन बाकी, हीरा ठाकुर सेट मेक्स की तरफ रवाना'.