एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड की गुत्थी सुलझने के बजाय और ज्यादा उलझ गई है. सुशांत के पिता ने जब से रिया चक्रवर्ती पर कई तरह के आरोप लगाए हैं, ये मामला काफी पेचीदा हो गया है. इस बीच सोशल मीडिया पर कई ऐसे बयान और पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं जिसकी वजह से हर पल इस केस के समीकरण बदलते दिख रहे हैं.
रिया कर रहीं सुशांत का फोन इस्तेमाल?
अब सुशांत की मौत को लेकर लगातार खुलकर बोलने वालीं कंगना रनौत ने एक बार सोशल मीडिया पर बड़ी बात बोली है. अब हुआ यूं कि एक यूजर ने स्क्रीनशॉट शेयर कर बताया कि सुशांत सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट को फॉलो कर रहे थे. वैसे तो इसमें कोई गलत बात नहीं है, लेकिन ये सब तब हुआ जब सुशांत हमारे बीच नहीं हैं. जी हां, मतलब उनके निधन के बाद ये गतिविधि सोशल मीडिया पर देखी गई. इसी बात को लेकर कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर बड़ा बयान दिया.
Who's handling SSRs smartphone? Look at the screenshot.....SSR followed alia bhat, this is the notification of my twitter account #SushantSinghRajput #WhyFearCBIForSSR #JusticeforSushantSingRajput pic.twitter.com/j6Z009jiBx
— Abhishek Rajput (@Abhiraj096) July 28, 2020
कंगना की टीम ने ट्वीट कर शक जाहिर कर दिया कि सुशांत का फोन कोई और इस्तेमाल कर रहा है. उन्होंने महेश भट्ट को भी मामले में घसीट दिया. उनकी टीम लिखती है- अब तो सुशांत मामले में सीबीआई जांच होनी ही चाहिए. रिया के पास सुशांत के सारे गैजेट हैं. हो सकता है महेश भट्ट से आदेश आया हो कि आलिया को फॉलो करना है. सुशांत के कितने सारे पोस्ट डिलीट भी किए गए थे.
Need CBI for Sushant, Rhea had all his gadgets, must be an instruction from Mahesh Bhatt to follow Alia, so many of his posts were deleted #JusticeforSushantSingRajput #WhyfearCBIforSushant https://t.co/OzWBSzw4uR
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 29, 2020
सुशांत सुसाइड केस: अब तक हुए ये 5 बड़े डेवलपमेंट, जिसने दिया नया मोड़
सुशांत मामले में चिराग पासवान ने की सीएम उद्धव ठाकरे से अहम बातचीत
अब मालूम हो कि ये सारी बाते तब सामने आ रही हैं जब सुशांत के पिता ने FIR में बताया कि रिया चक्रवर्ती सुशांत का लैपटॉप, उनका पॉसवर्ड और कई सारी ज्वैलरी लेकर चली गई थीं. सुशांत के पिता ने रिया पर पैसे हड़पने तक का आरोप लगाया था. इसी के बाद से सोशल मीडिया पर रिया चक्रवर्ती बुरी तरह ट्रोल होने लगीं. अब कंगना का ये बयान ना सिर्फ इस विवाद को और बढ़ा रहा है बल्कि उलझा भी रहा है.