एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में अब तेजी आ गई है. जब से सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है, इस मामले में ना सिर्फ नए मोड़ देखने को मिले हैं बल्कि पूछताछ का दायरा भी बढ़ा दिया गया है. अब खबर आई है कि बिहार पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत के कुक का बयान दर्ज किया है.
सुशांत के कुक से पूछताछ
गुरुवार को बिहार पुलिस ने सुशांत के कुक का स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया. ये वही कुक है जो सुशांत की मौत के वक्त फ्लैट में ही मौजूद था. जब बार-बार दरवाजा खटखटाने पर भी सुशांत ने दरवाजा नहीं खोला था, तब सिक्योरिटी को खबर की, फिर ताला तोड़ने वाले को भी सुशांत के इस कुक ने ही बुलाया था. ऐसे में बिहार पुलिस ने अब एक्टर के कुक से पूछताछ कर उसका स्टेटमेंट रिकॉर्ड कर लिया है. मालूम हो कि जब से सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है, बिहार पुलिस भी इस मामले की तफ्तीश में लग गई है. बिहार पुलिस की एक टीम इस समय मुंबई में ही मौजूद है.
सुशांत सिंह राजपूत की बहन का पोस्ट, लिखा- सच्चाई और न्याय के लिए एकजुट होते हैं
सुब्रमण्यम स्वामी ने सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड को बताया मर्डर, गिना दीं 26 बड़ी वजहें
सुशांत की बहन का बयान हुआ दर्ज
बुधवार को सुशांत सिंह राजपूत की बहन मीतू सिंह का बयान भी दर्ज किया गया था. उन से सुशांत की गतिविधियों से लेकर रिया संग रिश्तों तक कई तरह के सवाल पूछे गए थे. खबरों के मुताबिक गुरुवार को इस मामले में और कई लोगों से पूछताछ की जा सकती है. वहीं रिया चक्रवर्ती की बात करें तो सुशांत के पिता की FIR के बाद वे बुरी तरह फंस गई हैं. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका के जरिए अपील की है कि बिहार वाले मामले को मुबंई शिफ्ट किया जाए. दलील दी गई है कि एक ही मामले में दो अलग-अलग जगह जांच नहीं हो सकती.