एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलवाने के लिए पूरा देश साथ खड़ा दिख रहा है. एक्टर के फैन्स लंबे समय से इस केस में सीबीआई जांच चाहते हैं, अब सुशांत की बहन श्वेता सिंह भी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हो गई हैं. वो लगातार सुशांत को न्याय दिलवाने की मांग कर रही हैं. अब श्वेता ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है.
सुशांत की बहन ने पीएम मोदी से गुहार
श्वेता ने पीएम मोदी के ही एक ट्वीट को रीट्वीट कर उन से गुहार लगाई है. पीएम ने लोकमान्य तिलक की 100वीं पुण्यतिथि पर एक वीडियो शेयर किया था. अब उसी वीडियो के जरिए श्वेता ने पीएम मोदी से सुशांत मामले में मदद मांगी है. श्वेता ट्वीट कर कहती हैं- सर यही समय है कि हम लोकमान्य तिलक की न्याय की परिभाषा को समझे. आप भी इसी न्याय से प्रेरित हैं. ऐसे में मेरी प्रार्थना है कि आप जल्द से जल्द सुशांत मामले में भी देखें.
My Dear Sir,
It is time for us to practice Lokmanya Tilak’s “the sense of justice” that inspires you. Please, my humble request is to look into the matter ASAP. 🙏 @narendramodi @PMOIndia https://t.co/8kIgyUZpjP
— shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) August 2, 2020
अब इससे पहले 1 अगस्त को भी श्वेता ने पीएम के नाम एक पोस्ट लिखा था. उन्होंने पोस्ट के जरिए सुशांत को न्याय दिलवाने की मांग की थी. पोस्ट में लिखा था- मेरा दिल कहता है कि आप हमेशा सच के साथ खड़े होते हैं. हम साधारण परिवार से आते हैं. सुशांत का भी कोई गॉडफादर नहीं था. मेरी अपील है कि आप इस मामले को जरूर देखें, कृप्या ध्यान दें कि किसी भी सबूत के साथ छेड़छाड़ ना हो. न्याय की उम्मीद है.
View this post on Instagram
सुशांत सिंह केसः केंद्रीय मंत्री आरके सिंह बोले- CBI जांच की मांग जायज
सुशांत के अंतिम संस्कार में क्यों शामिल नहीं हुईं अंकिता, एक्ट्रेस ने बताया
मालूम हो कि सुशांत की मौत के बाद से ही श्वेता खासा परेशान हो गई हैं. वे लगातार अपने भाई के लिए न्याय मांग रही हैं. कुछ दिन पहले श्वेता ने सुशांत का एक पुराना वीडियो भी शेयर किया था. वीडियो में सुशांत भगवान शिव की भक्ति में लीन दिख रहे थे. उस वीडियो के जरिए श्वेता ने भोलनाथ से प्रार्थना की थी.