scorecardresearch
 

जब शिव भक्ति में लीन सुशांत ने गाया गाना, बहन श्वेता बोलीं- लड़ने की शक्ति दें

अब श्वेता ने सुशांत का एक पुराना वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सुशांत शिव भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. वे अपने दोस्त संग जय जय शिव शंभू गा रहे हैं. उस वीडियो को शेयर करते हुए सुशांत की बहन ने सत्य के जीतने की कामना की है.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

Advertisement

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलवाने के लिए अब उनके परिवार के साथ पूरा देश खड़ा हो गया है. हर कोने से बस एक ही आवाज आ रही है- सुशांत को न्याय मिले. इस मुहिम के साथ कई बड़े सेलेब्स ने भी खुद को जो़ड़ रखा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर सुशांत को लेकर कई हैशटैग लगातार ट्रेंड करते रहते हैं.

अब सुशांत के पिता ने तो कुछ दिन पहले एक FIR कर इस केस को नया मोड़ दिया, लेकिन एक्टर की बहन श्वेता सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं. वे सोशल मीडिया पर ही एक्टर के लिए एक लड़ाई लड़ रही हैं. वे अपनी भावनाओं को भी इंस्टाग्राम पर शेयर कर मन हल्का कर रही हैं. अब श्वेता ने सुशांत का एक पुराना वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सुशांत शिव भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. वे अपने दोस्त संग जय जय शिव शंबू गा रहे हैं. उस वीडियो को शेयर करते हुए सुशांत की बहन ने सत्य के जीतने की कामना की है.

Advertisement

सुशांत की बहन ने की भगवान शिव से प्रार्थना

सुशांत की बहन लिखती हैं- मैं चाहती हूं कि हर कोई भगवान शिव से प्रार्थना करे. हमें सच्चाई की तरफ लेकर जाया जाए और लड़ने की शक्ति दी जाए.ये पहली बार नहीं है जब श्वेता ने सोशल मीडिया पर सुशांत के लिए न्याय की गुहार लगाई हो. उन्होंने लगातार अपनी पोस्ट के जरिए अपने भाई के लिए न्याय मांगा है. सुशांत के फैन्स भी उनकी बहन का इस मुहिम में पूरा साथ दे रहे हैं. वो भी सोशल मीडिाय के जरिए सुशांत केस में सीबीआई जांच के लिए प्रेशर बना रहे हैं.

View this post on Instagram

I want everyone to pray to Lord Shiva, Let him guide us towards the truth and give us strength to keep fighting. #letspraytogether #harharmahadev #SatyamevaJayate #JusticeforSushantSingRajput https://youtu.be/aKyo4Cm4wUM

A post shared by Shweta Singh kirti (@shwetasinghkirti) on

सुशांत के कुक का खुलासा, रिया चाहती थी उसे हटाना, उन्हें नहीं था डिप्रेशन

सुशांत केस में रिया ने तोड़ी चुप्पी, वीडियो पोस्ट कर कहा- न्याय व्यवस्था पर भरोसा, सत्यमेव जयते

मालूम हो कि अब सुशांत मामले में बिहार पुलिस ने भी सक्रिय भूमिका निभाना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को पटना पुलिस ने सुशांत के कुक का बयान दर्ज किया है. बयान में कुक ने बताया कि सुशांत के पुराने वाले घर में भूतों का साया था. उसके मुताबिक उस घर में लिफ्ट खुद ही चलती और बंद हो जाती थी. बयान में कुक ने 14 जून वाली घटना को भी याद किया है और उस बारे में पुलिस को विस्तार से बताया है.

Advertisement
Advertisement