एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को दो महीने से ज्यादा हो गए हैं. ये एक ऐसा मामला है जहां मुंबई पुलिस ने भी जांच की है, बिहार पुलिस ने भी हाथ आजमाएं हैं, ईडी भी पूछताछ कर रही है और अब सीबीआई ने भी सवाल-जवाब का सिलसिला शुरू किया है. एक केस ने दो राज्यों की पुलिस से लेकर बड़ी-बड़ी एजेंसियों तक को काम पर लगा दिया है. लेकिन फिर भी कई ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब ढूंढना बाकी है.
अब ये तो सभी को पता है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत 14 जून को उनके मुंबई वाले फ्लैट में हो गई थी. लेकिन सवाल उठता है कि कौन थे वो 4 लोग जो सुशांत संग रह रहे थे, जो लंबे समय तक एक्टर के टच में थे. अब इस बारे में भी पुख्ता जानकारी हाथ लगी है. एक्टर के फ्लैट में कुक से लेकर आर्ट डिजाइनर तक, हर कोई रह रहा था. आइए एक नजर डालते हैं-
नीरज सिंह (कुक)
सुशांत के कुक नीरज सिंह की बात करें तो वो एक्टर संग 11 मई 2019 से साथ थे. इस केस में नीरज को एक अहम कड़ी माना गया है. नीरज का बयान मुंबई पुलिस ने भी लिया है और बिहार पुलिस की तरफ से भी पूछताछ की गई थी. अब बताया जा रहा है कि सीबीआई भी नीरज का बयान दर्ज करने जा रही है. वैसे बता दें कि सुशांत की मौत के बाद नीरज ने एक नौकरी पकड़ी थी, लेकिन अब वो बेरोजगार है.
केशव
सुशांत के दूसरे कुक का नाम केशव है. उसने एक्टर संग एक से डेढ़ साल तक काम किया था. लेकिन केशव अभी तक सुर्खियों से दूर रहा है. पुलिस ने उसका बयान जरूर दर्ज किया है, लेकिन फिर भी उसकी तरफ से कुछ भी पुख्ता या फिर बड़ा नहीं बताया गया है. बताया जा रहा है कि सीबीआई भी उससे पूछताछ कर सकती है.
दीपेश सावंत
सुशांत के नौकर दीपेश सावंत से भी पुलिस ने लंबी पूछताछ की थी. वो भी सुशांत के फ्लैट में ही रहा करता था. एक्टर की हर छोटी-मोटी जरूरत को पूरा करने काम उसी का था. लेकिन बताया जाता है कि सुशांत की मौत के बाद से दीपेश अपने घर से भी दूर है क्योंकि उसे लगातार प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है. दीपेश ने मीडिया तक को कोई बयान नहीं दिया है. अब सीबीआई उससे कुछ सवाल पूछ सकती है.
सुशांत के सुसाइड के बाद महेश भट्ट-रिया के बीच हो रही थी बात, चैट से बड़ा खुलासा
फिर साथ नजर आएगी सिद्धार्थ-शहनाज की जोड़ी, जानिए इनसाइड डिटेल्स
सिद्धार्थ पिठानी
सुशांत का दोस्त कह लीजिए या फिर एक आर्ट डिसाइनर, सिद्धार्थ पिठानी, एक्टर के खासा करीबी थे. लॉकडाउन के दौरान वो सुशांत के कहने पर एक वर्चुअल कंटेट कंपनी पर भी काम कर रहे थे. लेकिन एक्टर की मौत के बाद से सिद्धार्थ के बयानों ने काफी विवाद खड़ा किया है. पिठानी ने आरोप लगाया था कि सुशांत का परिवार उन्हें रिया के खिलाफ बोलने के लिए उकसा रहा था. बताया जाता है कि सिद्धार्थ ने सुशांत की मौत के बाद अपना फोन तक चेंज कर लिया है क्योंकि उन्हें धमकी वाले कॉल्स आ रहे थे. इस समय सिद्धार्थ अहमदाबाद में पढ़ रहे हैं.