एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक महीना पूरा गया है. पुलिस ने अपनी कार्रवाई में इसे एक सुसाइड का मामला मानाा है. लेकिन सुशांत के फैन्स अभी भी इस जांच को अधूरा मानते हैं.वो सुशांत मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. बीजेपी नेता रूपा गागुंली भी इन फैन्स के साथ खड़ी नजर आ रही हैं. वो लगातार इस मामले में सीबीआई दखल चाहती हैं.
पीएम के शपथ समारोह में मौजूद थे सुशांत
अब रूपा गांगुली ने सोशल मीडिया पर कई ट्वीट कर सुशांत मामले को अलग एंगल दे दिया है. रूपा गांगुली ने दावा कर दिया है कि सुशांत सिंह राजपूत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया गया था. रूपा ने उसकी एक तस्वीर भी शेयर की है. लेकिन वहीं उन्होंने इस बात पर सवाल खड़े किए हैं कि जब पूरा बॉलीवुड पीएम से मुलाकात करने गया था, तब सुशांत वहां मौजूद नहीं थे. रूपा को ये बात कचोट रही है.
बॉलीवुड की पीएम से मुलाकात, सुशांत क्यों गायब?
वो ट्वीट कर कहती हैं-सुशांत पीएम के शपथ समारोह में मौजूद थे. लेकिन वो उन तस्वीरों में नजर नहीं आ रहे जो दिसंबर 2018 से पहले या उसके आसपास ली गई थीं. क्या वो उस मीटिंग में मौजूद थे? किस ने बनाई थी ये लिस्ट? वहीं एक और ट्वीट में रूपा ने सवाल दागा-दिसंबर 2018 और जनवरी 2019 के बीच पीएम ने कितनी बार बॉलीवुड से मुलाकात की. क्या उन मुलाकातों में सुशांत थे? पीएम और बॉलीवुड सितारों के बीच इन मीटिंग्स का आयोजन कौन करवाता था. पीएम से मिलने का एक प्रोटोकॉल है, मुझे पूरा विश्वास है कि सुशांत जैसा तेज और होनहार कलाकार को इस मीटिंग से दूर नहीं रखा जाता.
वहीं रूपा गांगुली ने अपने ट्वीट के जरिए पीएम मोदी की सराहना भी की क्योंकि उन्होंने सुशांत को अपने शपथ समारोह कार्यक्रम का हिस्सा बनाया. वो कहती हैं- हमारे पीएम हमेशा ही होनहार और तेज दिमाग वाले लोगों से मिलना पसंद करते हैं. ये उस वक्त की फुटेज है जब पीएम का शपथ समारोह चल रहा था और वहां सुशांत भी मौजूद थे.
One must know that the Invitees for the swearing-in of our Hon'ble PM for the oath taking day is drawn up by @PMOIndia
Thank you for having our #brilliant #humble and #positive #SushanthSinghRajput there#cbiforsushant @CMOMaharashtra @AmitShah @narendramodi pic.twitter.com/VmBuecW4uQ
— Roopa Ganguly (@RoopaSpeaks) July 14, 2020
#sushant was present in the Oath Taking ceremony of our Hon'ble PM. However, he is not present in photographs of the meetings that happened before ,around December 2018?Was he there in these meetings?Who drew up these lists before? #cbiforsushant #SushanthSinghRajput @AmitShah pic.twitter.com/955WwPH0co
— Roopa Ganguly (@RoopaSpeaks) July 14, 2020
मालूम हो कि रूपा गांगुली जिस मीटिंग की बात कर रही हैं वो पिछले साल जनवरी में हुई थी. उस खास मुलाकात में करण जौहर,शाहिद कपूर, रणवीर सिंह, विक्की कौशल, आलिया भट्ट् जैसे तमाम सितारे माजूद थे.Hon'ble PM met artist from Bollywood how many times between December 2018 and January 2019 ?
Was #sushant there?#cbiforsushant #CBIMustForShushnat #JusticeForSushant #CBIForSonOfBihar @CMOMaharashtra @AmitShah @narendramodi
— Roopa Ganguly (@RoopaSpeaks) July 14, 2020Advertisement
Thank u Hon’ble PM @narendramodi. All of us who had the incredible opportunity to interact with u today represent the world’s largest film industry & together we would love to inspire & ignite positive changes towards a transformative India. pic.twitter.com/7h99wifTph
— Karan Johar (@karanjohar) January 10, 2019
अनुपम खेर ने दिया मां का हेल्थ अपडेट, कहा- उन्हें नहीं बताया वे कोरोना पॉजिटिव हैं
दिलजीत दोसांझ की सूरमा का बनेगा सीक्वल, दिखेगी संदीप सिंह की सियासी पारी
लेकिन किसी भी फोटो में सुशांत की मौजूदगी दर्ज नहीं की गई. अब इसी बात को रूपा गांगुली मुद्दा बना रही हैं और बॉलीवुड के एक तबके को सवालों के जाल में घेरने की कोशिश कर रही हैं.