एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. कोई रिया चक्रवर्ती को आरोपी मान रहा है तो कोई सुशांत का उनकी बहनों संग खराब रिश्तों का हवाला दे रहा है. लेकिन इस सब के बीच सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियोज वायरल हैं जहां सुशांत ना सिर्फ अपनी बहनों संग खुश नजर आ रहे हैं बल्कि काफी मस्ती भी कर रहे हैं.
सुशांत का बहनों संग पुराना वीडियो
सुशांत की बहन श्वेता ने सोशल मीडिया पर एक और पुराना वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सुशांत अपनी चारों बहनों संग मस्ती कर रहे हैं. सभी बिस्तर पर आराम से लेटे हुए हैं. वीडियो में बहने कहती सुनाई दे रही हैं कि सुशांत धोनी का रोल प्ले करने वाले हैं. वे उन पर गर्व महसूस करती है. ऐसा बताया जा रहा है कि ये वीडियो तब का है जब सुशांत की फिल्म एमएस धोनी रिलीज नहीं हुई थी. वीडियो में नीतू, मीतू, श्वेता और प्रियंका नजर आ रही हैं.
“We had joy, we had fun!
We had seasons in the sun ☀️
But the smile and the song
Like the seasons have all gone”
How I wish we were all together again...❤️ #Youwillstayinourheartsforever #comeback @itsSSR pic.twitter.com/HJNF3fUTg5
— shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) August 16, 2020
कंगना रनौत को किससे है खतरा? मां ने किया 1.15 लाख बार महामृत्युंंजय जाप
3 महीने बाद श्वेता तिवारी के पति अभिनव कोहली की बेटे से हुई बात, फोटो पोस्ट कर बताया
बहन श्वेता ने चलाया जन आंदोलन
इस वीडियो को शेयर करते हुए श्वेता एक इमोशल नोट भी लिखती हैं. उनके मुताबिक जब सुशांत थे तब हर बार माहौल खुशमिजाज रहता था. लेकिन अब जब वे नहीं है, तब सब बिखर गया है. श्वेता चाहती हैं कि सुशांत वापस उनकी जिंदगी में आ जाएं. अब ये पहली बार नहीं है जब सुशांत की बहन श्वेता ने अपने भाई को याद किया हो.
उन्होंने सुशांत को न्याय दिलवाने के लिए रात-दिन एक कर दिया है. कई सारे वीडियोज, पोस्ट के जरिए वे सुशांत के समर्थन में एक जन आंदोलन चला रही हैं. उनकी मुहिम को पूरे देश का समर्थन मिल रहा है. इस समय हर कोई सुशांत मामले में सीबीआई जांच की पैरवी कर रहा है. क्या सेलेब क्या नेता, हर कोई एक सुर में सुशांत के लिए न्याय मांग रहा है.