तीन दिन, एक कमरे में एक साथ रहे सुशांत-परिणीती
आप जानते हैं कि 'शुद्ध देसी रोमांस' में एक साथ आ रही युवा जोड़ी सुशांत सिंह राजपूत और परिणीती चोपड़ा तीन दिन तक एक ही कमरे में एक साथ रहे चुके हैं. असल में ऐसा दोनों कलाकारों को एक गीत की शूटिंग के दौरान करना पड़ा था.
X
परिणीती चोपड़ा और सुशांत सिंह राजपूत
- नई दिल्ली,
- 19 अगस्त 2013,
- (अपडेटेड 19 अगस्त 2013, 1:51 PM IST)
आप जानते हैं कि 'शुद्ध देसी रोमांस' में एक साथ आ रही युवा जोड़ी सुशांत सिंह राजपूत और परिणीती चोपड़ा तीन दिन तक एक ही कमरे में एक साथ रहे चुके हैं. असल में ऐसा दोनों कलाकारों को एक गीत की शूटिंग के दौरान करना पड़ा था. फिल्म की कहानी का विषय लिव इन रिलेशनशिप के आस-पास है. फिल्म का गीत "तेरे मेरे बीच" सुशांत और परिणीती पर फिल्माया गया है जिसमें उनके लिव इन रिलेशनशिप को दिखाया गया है.
दरअसल शुद्ध देसी रोमांस के डायरेक्टर मनीष शर्मा इस गाने में सुशांत और परिणीती के बीच प्यारी-सी कैमेस्ट्री परदे पर लाना चाहते थे. इस वजह से उन्होंने दोनों को एक साथ समय बिताने की सलाह दी. सुशांत और परिणीती पहली बार साथ काम करने जा रहे थे और मनीष का मानना था कि दोनों के बीच दोस्ती होनी जरूरी थी. जिस तरह का किरदार दोनों निभाने वाले थे उसके लिए एक दूसरे के साथ कम्फर्टेबल होने की जरूरत थी. इसलिए वे दोनों एक साथ रहे और उनकी बहतरीन कैमेस्ट्री परदे पर बखूबी दिख भी रही है.
ये पूरा गाना सिर्फ एक ही कमरे में फिल्माया गया है. साथ में रहने से उन्हें और भी कई फायदे हुए. उन्हें तैयार होने और मेकप करने में ज्यादा वक़्त नहीं लगता था. यही नहीं, सफर करने में जो उनका समय बेकार होता उससे भी वे पूरी तरह से बचे. ये गाना तीन दिनों में शूट हो गया. तभी तो इस गीत में दोनों की कैमिस्ट्री खासी सुर्खियां बटोर रही है.