scorecardresearch
 

सुशांत के घर पर नहीं लगा था CCTV कैमरा, पुलिस ने जब्त की बिल्डिंग की फुटेज

सुशांत की खुदकुशी की वजह को तलाशने के लिए पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. कई फिल्मी हस्तियों, सुशांत के करीबी दोस्तों और परिवारवालों से भी इस केस के तहत पूछताछ की गई.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में नया अपडेट सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत के घर पर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था. हालांकि पुलिस ने सुशांत की बिल्डिंग की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग अपने पास रख ली है.

सीसीटीवी रिकॉर्डिंग की मदद को इस केस की तहकीकात में इस्तेमाल किया जाएगा. सुशांत की खुदकुशी की वजह को तलाशने के लिए पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. कई फिल्मी हस्तियों, सुशांत के करीबी दोस्तों और परिवारवालों से भी इस केस के तहत पूछताछ की गई. अब तक सुशांत केस में 34 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं.

भंसाली ने सुशांत को ऑफर की थीं 4 फिल्में, इस वजह से काम नहीं कर पाए एक्टर

भंसाली से हुई पूछताछ, पुलिस को क्या बताया?

सोमवार को बांद्रा पुलिस ने फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली से पूछताछ की. करीबन 3 घंटे तक भंसाली से पूछताछ चली. डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने पुलिस को बताया कि वे सुशांत सिंह राजपूत को अपनी 4 फिल्मों में कास्ट करना चाहते थे. उन्होंने एक्टर को गोलियों की रासलीला: रामलीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत ऑफर की थी. लेकिन डेट्स इश्यू के चलते वे सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम नहीं कर पाए थे. भंसाली की ये फिल्में ब्लॉकबस्टर रही थीं.

Advertisement

View this post on Instagram

A story of love, of hope, and of endless memories. Celebrating our dearest, and the late #SushantSinghRajput ‘s legacy that will be etched in the minds of all and cherished forever. #DilBechara is going to be coming to EVERYONE on @DisneyPlusHotstar on July 24. For the love of Sushant and his love for cinema, the movie will be available to all subscribers and non-subscribers. #SushantSinghRajput @mukeshchhabracc @arrahman @swastikamukherjee13 @sahilvaid24 #SaswataChatterjee @shashankkhaitan @foxstarhindi @sonymusicindia @disneyplushotstarvip @suprotimsengupta @amitabhbhattacharyaofficial #SaifAliKhan

A post shared by Sanjana Sanghi (@sanjanasanghi96) on

सुशांत की Ex मैनेजर दिशा को लेकर फैलीं अफवाहें, दुखी परिवार ने जारी की अपील

सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में पंखे से लटक कर जान दी थी. पुलिस के अनुसार, सुशांत सिंह पिछले 6 महीने से डिप्रेशन में थे. सुशांत ने सुसाइड से एक दिन पहले अपने दोस्तों संग गेट-टुगेदर किया था. सुशांत के निधन ने सेलेब्स समेत फैंस को शॉक्ड कर दिया था. सुशांत के परिवार के मुताबिक वे इस साल शादी करने वाले थे. सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा 24 जुलाई को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement