दर्शक एक और बेहतरीन जोड़ी देखने से चूक गए हैं. कुछ दिन पहले खबर आई थी कि सुशांत सिंह राजपूत और कैटरीना कैफ अभिषेक कपूर की फिल्म फितूर में नजर आएंगे. लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा क्योंकि सुशांत अब इस फिल्म को नहीं कर रहे हैं.
पहले फिल्म की शूटिंग इस साल अक्तूबर में शुरू होनी थी. उसके बाद यह डेट बढ़कर मार्च 2014 हुई लेकिन अब इसे जुलाई 2014 तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. सुशांत की फिल्म पानी की डेट्स इसके साथ टकरा रही थीं. जिस वजह से उन्होंने फितूर से हाथ खींच लिया.
हालांकि सुशांत ने उम्मीद जताई है कि वे भविष्य में अभिषेक कपूर के साथ किसी और प्रोजेक्ट पर काम करेंगे. सुशांत और अभिषेक ने काई पो छे जैसी हिट फिल्म इसी साल दी है.