करण जौहर ने हाल ही में फिल्म ड्राइव का ट्रेलर शेयर किया है. इस ट्रेलर में जैकलीन फर्नांडीज और सुशांत सिंह राजपूत जैसे सितारे नजर आएंगे. ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही फिल्म का पार्टी एंथम मखना एक बार फिर वायरल हो रहा है. इस गाने में सुशांत और जैकलीन इजरायल के तेल अवीव शहर में पार्टी करते हुए देखे जा सकते हैं. खास बात ये है कि इस गाने की सिनेमाटोग्राफी का काफी श्रेय फिल्म के लीड सितारों को भी दिया जा सकता है क्योंकि गाने के ज्यादातर शॉट्स में सुशांत और जैकलीन को सेल्फी स्टिक के सहारे शूट करते हुए देखा जा सकता है. ये गाना इस मायने में भी खास है क्योंकि इस तरह के प्रयोग सिनेमा में इससे पहले काफी कम हुए हैं.
इस गाने में तेल अवीव शहर की खूबसूरती को देखा जा सकता है. शहर के बीचों बीच ड्राइव करते जैकलीन, सुशांत और उनके दोस्त पूरे गाने के दौरान पार्टी और फन में मशगूल हैं. इस फिल्म की कास्ट डेड सी और जेरुसलेम शहर भी शूट के लिए पहुंची थी.
सुशांत और जैकलीन की फिल्म को किया जाएगा नेटफ्लिक्स पर रिलीज
गौरतलब है कि हाल ही में रिलीज हुए इस फिल्म का ट्रेलर ज्यादातर दर्शकों को रास नहीं आ रहा है और कई लोगों ने इस फिल्म के वीएफएक्स को लेकर आलोचना की है. इन आलोचकों का कहना था कि फिल्म में जैसे वीएफएक्स इस्तेमाल हुए हैं इससे बेहतर तो आज के दौर के कई गेम्स में देखने को मिल जाते हैं. वहीं कई ऐसे भी थे जिन्होंने ये भी कहा कि चूंकि करण जौहर जानते थे कि ये फिल्म थियेटर्स में खास सफल नहीं होगी इसलिए इस फिल्म को उन्होंने सीधा नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने का फैसला किया है. गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से विवादों में रही इस फिल्म की रिलीज डेट लगातार टलती रही है. बता दें कि सुशांत की पिछली कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कारोबार किया है. उनकी पिछली फिल्म छिछोरे बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ से अधिक कमाने में कामयाब रही थी.