जैकलीन फर्नांडीज और सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म ड्राइव के ट्रेलर को देखकर ही लोगों की काफी नेगेटिव प्रतिक्रियाएं देखने को मिली थी. इस फिल्म के ट्रेलर को काफी आउटडेटेड बताया गया और फिल्म के वीएफएक्स इफेक्ट्स की काफी आलोचना हुई थी. रिपोर्ट्स ये भी थी कि फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर इस फिल्म से इतने ज्यादा फ्रस्ट्रेटेड थे कि उन्होंने इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने के बजाए सिर्फ नेटफ्लिक्स पर ही इस फिल्म को रिलीज किया था.
ये फिल्म दो चोरों और एक बड़ी चोरी की कहानी है, दमदार रेसिंग सीन्स के साथ दिखाने की कोशिश की गई है. हालांकि खराब एक्टिंग, घिसी-पिटी स्टोरी और खराब VFX से भरी इस फिल्म ने दर्शकों बहुत नाराज कर दिया है.
गौरतलब है कि ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 1 नवंबर को रिलीज हुई थी और फैंस को ये फिल्म बिल्कुल पसंद नहीं आई है. सोशल मीडिया पर कई फैंस ने नेटफ्लिक्स इंडिया और नेटफ्लिक्स अमेरिका की तुलना की और कहा कि जहां नेटफ्लिक्स अमेरिका दुनिया का बेहतरीन कंटेंट दर्शकों को उपलब्ध करा रहा है वही नेटफ्लिक्स इंडिया ड्राइव जैसी फिल्मों को इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर रहा है जो किसी भी मायने में इस वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के स्तर की फिल्म नहीं कहा जा सकता है.
Just watched #Drive
Dear @NetflixIndia pic.twitter.com/dsKzOoT0wq
— dhiraj (@Nooooobest) November 3, 2019
Netflix users after watching #Drive.#DriveNetflix pic.twitter.com/zuRLmeg0kU
— TP (@iamtp1997) November 2, 2019
I am watching #Drive on #Netflix and it’s driving me insane. Kya hai yeh film!!! pic.twitter.com/sabtdd2gXl
— Namita Handa Jolly (@namitahanda) November 1, 2019
इस फिल्म के वीएफएक्स का सबसे ज्यादा मजाक उड़ाया जा रहा है. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना था कि इस फिल्म के विजुएल्स और वीएफएक्स ऐसे हैं जैसे कोई 20 साल पुराना वीडियो गेम खेल रहा हो वही फिल्म की कहानी को लेकर भी ज्यादातर फैंस का उदासीन रवैया बना रहा.Bhai @karanjohar and @DharmaMovies - Indian audience ko bewakoof samjha hain? You have released a movie with graphics that resemble the cut scenes from an early 2000s video game. Sharam nahi aati? The CGI is so appaling that it actually looks unfinished! #Drive #Drivenetflix pic.twitter.com/ZMzX8QwLfZ
— Shobhit Varma (@shobhit_tech) November 1, 2019