scorecardresearch
 

बड़े पर्दे पर दिखेगा सुशांत-परिनीति का ‘शुद्ध देसी रोमांस’

यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) की आने वाली फिल्म का नाम ‘शुद्ध देसी रोमांस’ रखा गया है. मनीष शर्मा के निर्देशन में बन रही फिल्म में एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत और एक्‍ट्रेस परिनीति चोपड़ा को मुख्य भूमिका में लिया गया है.

Advertisement
X
Parineeti Chopra and Sushant Singh Rajput
Parineeti Chopra and Sushant Singh Rajput

यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) की आने वाली फिल्म का नाम ‘शुद्ध देसी रोमांस’ रखा गया है. मनीष शर्मा के निर्देशन में बन रही फिल्म में एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत और एक्‍ट्रेस परिनीति चोपड़ा को मुख्य भूमिका में लिया गया है.

Advertisement

वाईआरएफ द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, फिल्म प्रेम, आकर्षण और प्रतिबद्धता के बीच उपजे स्वभाविक प्रेम और अड़चनों की कहानी है. फिल्म में सुशांत और परिनीति की प्रेम कहानी के अलावा अनुभवी एक्‍टर ऋषि कपूर और नई एक्‍ट्रेस वाणी कपूर की भी प्रेम कहानी है.

फिल्म 13 सितम्बर को रिलीज होगी. पटकथा जयदीप साहनी ने लिखी है और फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा हैं. फिल्म में संगीत सचिन-जिगर का और गीत साहनी के हैं.

सालों तक टीवी सीरियल्‍स में अच्‍छे बेटे की भूमिका निभाने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने चेतन भगत की किताब पर आधारित फिल्‍म ‘काई पो छे’ से बड़े पर्दे पर दस्‍तक दी है.

Advertisement
Advertisement