scorecardresearch
 

सुशांत की दिल बेचारा का दूसरा गाना इस दिन होगा रिलीज, एक्ट्रेस ने बताया

फिल्म के गाने के बारे में डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने कहा था कि 'आप एक लव सॉन्ग के बिना एक लवस्टोरी नहीं बना सकते हैं. म्यूजिक एक प्रेम कहानी का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा होता हैं. कॉलेज के माहौल को ध्यान में रखते हुए इस गाने की सिनेमाटोग्राफी को तैयार किया है.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत और संजना संघी
सुशांत सिंह राजपूत और संजना संघी

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा के ट्रेलर रिलीज होने के बाद सॉन्ग्स भी रिलीज हो रहे हैं. इस फिल्म के टाइटल ट्रैक को फैंस ने काफी सराहा था जिसमें सुशांत मस्ती करते हुए और डांस करते हुए नजर आए थे. अब फिल्म का दूसरा गाना तारे गिन रिलीज के लिए तैयार है. ये एक रोमैंटिक ट्रैक है.

फिल्म के गाने के बारे में डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने कहा था कि 'आप एक लव सॉन्ग के बिना एक लवस्टोरी नहीं बना सकते हैं. म्यूजिक एक प्रेम कहानी का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा होता हैं. कॉलेज के माहौल को ध्यान में रखते हुए इस गाने की सिनेमाटोग्राफी को तैयार किया है ताकि ये गाना खूबसूरत लगने के साथ ही रियलिस्टिक भी लगे. इस गाने की शूटिंग जमशेदपुर के एक कॉलेज में हुई है. इस सॉन्ग को मोहित चौहान और श्रेया घोषाल ने गाया है और ए आर रहमान ने म्यूजिक दिया है.

Advertisement

View this post on Instagram

A billion smiles, but Kizie’s smile was Manny's favourite. Tomorrow, walk with us into our little magical world of #TaareGinn, a beautiful & incredibly special composition by @arrahman 💫 #SushantSinghRajput @castingchhabra @mohitchauhanofficial @shreyaghoshal @shashankkhaitan @suprotimsengupta @amitabhbhattacharyaofficial @foxstarhindi @disneyplushotstarvip @sonymusicindia @mukeshchhabracc @swastikamukherjee13 @sahilvaid24 @saswatachatterjeeofficial

A post shared by Sanjana Sanghi | Kizie Basu (@sanjanasanghi96) on

24 जुलाई को आएगी सुशांत की आखिरी फिल्म

मुकेश के अलावा फिल्म की एक्ट्रेस संजना ने भी अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट के सहारे बताया था कि सॉन्ग तारे गिन कल रिलीज होने जा रहा है. बता दें कि ये फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म द फॉल्ट इन आर स्टार्स की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. इस फिल्म के साथ ही संजना संघी लीड एक्ट्रेस के तौर पर अपना डेब्यू कर रही हैं. सुशांत सिंह राजपूत के 14 जून को आत्महत्या के बाद से ही देश में नेपोटिज्म और आउटसाइडर्स के बीच बहस जोरों पर है. हाल ही में उनकी करीबी दोस्त रिया चक्रवर्ती ने भी एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. दिल बेचारा 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement