scorecardresearch
 

केदारनाथ: अरसे बाद सिनेमा में मुस्लिम लड़का-हिंदू लड़की का रोमांस

फिल्म केदारनाथ भारतीय सि‍नेमा में चली आ रही उस परंपरा को तोड़ने की कोश‍िश जिसमें सामान्यत: नायक को हिंदू और नाय‍िका को मुस्ल‍िम दिखाया जाता है.

Advertisement
X
फिल्म केदारनाथ में सुशांत और सारा.
फिल्म केदारनाथ में सुशांत और सारा.

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म "केदारनाथ" रिलीज से पहले ही चर्चाओं में है. निर्माण के दौरान हुए आपसी विवाद की वजह से फिल्म की रिलीज टलती रही. कहा गया कि ये फिल्म 2019 में ही रिलीज हो पाएगी. लेकिन पिछले दिनों फिल्म का टीजर जारी हुआ और अब चर्चा है कि फिल्म दिसंबर में रिलीज हो जाएगी. फिल्म की कहानी 2013 में उत्तराखंड की प्राकृतिक आपदा पर आधारित है, जिसमें धार्मिक यात्रा पर गए श्रद्धालुओं को बड़े पैमाने पर जान गंवानी पड़ी.

अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म का निर्माण रॉनी स्क्रूवाला के प्रोडक्शन ने किया है. इस फिल्म की चर्चा की तीन वजहें बहुत खास हैं.

पहला, लीड एक्ट्रेस के तौर पर सारा अली खान की कास्टिंग. सारा, सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी हैं. सारा के डेब्यू फिल्म होने की वजह से इस पर चर्चा शुरू हुई. दूसरा, फिल्म के निर्माता और निर्देशक के बीच वित्तीय विवाद सामने आए, विवाद इतना बढ़ा कि यह कोर्ट तक पहुंच गया और कहा गया कि विवादों में पड़ने से फिल्म का नुकसान होगा. इसकी रिलीज डेट को लेकर भी मुश्किलें नजर आने लगी. तीसरी और सबसे बड़ी वजह है उत्तराखंड की महा प्राकृतिक आपदा. एक ऐसी आपदा जिसमें विभिन्न, क्षेत्र, जाति और समाज से गए श्रद्धालुओं के सैकड़ों परिवार प्रकृति के कोप का शिकार हुए. उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी थी.

Advertisement

View this post on Instagram

No tragedy, no wrath of nature, no act of God can defeat the power of love! Presenting the official #KedarnathPoster‬, teaser out at 12 noon! 👀🙏❤️ @sushantsinghrajput #RonnieScrewvala @gattukapoor @pragyadav @gitspictures @rsvpmovies @zeemusiccompany #kedarnath #jaibholenath #shambhu

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

फिल्म का टीजर आने के बाद अब एक और वजह सामने आ रही है जिसकी वजह से इस फिल्म की चर्चा करना जरूरी सा हो गया है. इस फिल्म में भारतीय समाज की उस दुखते जख्म पर हाथ रख दिया गया है, जिसे छूने से अक्सर अवांछित विवादों के मवाद बहने लगते हैं. बहुत अरसे बाद हिंदी की लोकप्रिय सिनेमा की धारा में भारतीय समाज में एक ऐसी प्रेम कहानी को दिखाने का जोखिम उठाया जा रहा है जिसमें हिंदू लड़की (मुक्कू: सारा अली खान) का प्रेम एक मुस्लिम लड़के (मंसूर: सुशांत राजपूत) के साथ है.

लोकप्रिय धारा में हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़के में प्रेम को लेकर इस तरह के उदाहरण वाली फ़िल्में बहुत कम रही हैं. जब भी ऐसी प्रेम कहानियां चुनी गईं हैं, हमारा नायक उस खेमे से आता रहा है, जिसका दावा है कि वो भारत का मूल निवासी है. मंदिर आंदोलन के बाद मुंबई में दंगों के बैकड्रॉप पर बनी बॉम्बे हो या भारत पाकिस्तान के बंटवारे की काल्पनिक कहानी पर बनी सनी देओल की गदर. दोनों फिल्मों की नायिकाएं मुस्लिम हैं. बॉम्बे का नायक ब्राह्मण हिंदू जबकि गदर का नायक भारतीय परम्पराओं में चलने वाला सिख.

Advertisement

ये परंपरा भारत में मंदिर आंदोलन के बाद धार्मिक खाई गहराने से पहले और बाद में कायम रही हैं. कुछ समीक्षक यह भी मानते रहे हैं कि निर्माता बहुमत की तुष्टि (सिनेमाघरों तक लाने के लिए) के लिए ही पॉपुलर धारा में हिंदू परिवारों की कहानियों को सिनेमा के पर्दे पर दिखाते रहे हैं. इसी वजह से डेयरिंग सब्जेक्ट्स पर फ़िल्में बनाने के लिए मशहूर मणिरत्नम भी बॉम्बे में जोखिम की ओर नहीं बढ़ें. इश्कजादे से आनंद राय की "रांझणा" तक इस परंपरा में फ़िल्में बनने का एक लंबा सिलसिला और उदाहरण हैं. जिन फिल्मों के उदाहरण दिए हैं उनकी रिलीज के वक्त भी जिस समाज से नायिका आती है, उन लोगों ने फिल्म में नायक नायिकाओं के फिल्मांकन का विरोध किया.

हालांकि इन फिल्मों के बीच 2003 में चंद्रप्रकाश द्विवेदी की पिंजर का भी उदाहरण दिलचस्प है. ये फिल्म अमृता प्रीतम की कहानी पर आधारित थी, जिसमें भारत पाकिस्तान का बंटवारा है. फिल्म में मनोज वाजपेयी, उर्मिला मातोंडकर, संजय सूरी जैसे कलाकार थे. इस फिल्म में भी मुस्लिम नायक और हिंदू नायिका की कहानी है. जिसमें हिंदू नायिका मुस्लिम नायक के साथ रहने का फैसला करती है. इस फिल्म का दुर्भाग्य यह रहा कि रिलीज के वक्त इसे कलात्मक श्रेणी की फिल्म बता दिया गया, जिस वजह से ये हिंदी सिनेमा के व्यापक दर्शक वर्ग तक नहीं पहुंच पाई. हालांकि बाद में टीवी के दर्शकों ने इस फिल्म को पसंद किया और सराहा भी.

Advertisement

View this post on Instagram

शिक्षक दिवस की बहुत शुभकामनाएँ @gattukapoor । इस दिन पर मैं आपका शुक्रिया अदा करना चाहती हूँ कि आपने मुझे केदारनाथ की इस यात्रा पर ले जाना उचित समझा। इस मौक़े के लिए, आपके प्रोत्साहन के लिए और मेरे प्रति आपके धीरज के लिए मैं हमेशा आपकी आभारी रहूँगी।🙏🙏🙌🏻🌸🌸 #kedarnath #jaibholenath #shambhu

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

हालांकि पिछले तीन दशक में इक्का दुक्का ऐसी कहानियां भी आई हैं जिनमें हिंदू लड़का और मुस्लिम लड़की से तस्वीर उलट है. अगर याद करेंगे तो एक दशक पहले शाहरुख खान और काजोल की फिल्म "माई नेम इज खान" का उदाहरण मिलेगा. आमिर खान की पीके में भी अनुष्का के अपोजिट एक मुस्लिम किरदार की मौजूदगी नजर आती है. हालांकि ऊपर की दोनों फिल्मों के संदर्भ अलग हैं. माई नेम इज खान में मुस्लिम नायक और हिंदू नायिका का सामाजिक परिवेश पूरी तरह भारतीय नहीं है. वर्ल्ड ट्रेड टावर के बाद उस ऑडियंस से संवाद कर रहा है जो अमेरिका में धार्मिक पहचान या यूं कहें मी नस्लीय पहचान से संघर्ष कर रहा है.

पीके में भी हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़के के बीच प्रेम है, लेकिन ये एक गौड़ संदर्भ है जिसे धार्मिक ढकोसलों का विरोध करने के लिए उपकहानी के तौर पर दिखाया गया है. यही वजह है कि प्रेम कहानी के अलावा सारी चीजें फोकस में हैं. अनुष्का के साथ मुस्लिम किरदार के प्रेम से ज्यादा फोकस दूसरे ग्रह से आए जीव आमिर खान की उसके प्रति भावनाओं को लेकर है.

Advertisement

केदारनाथ में ये जोखिम क्यों?

क्या केदारनाथ एक ऐसी फिल्म है, जिसमें हिंदी की पॉपुलर सिनेमा की एक परंपरा तोड़ने की कोशिश की जा रही है. केदारनाथ की पूरी कहानी सामने तो नहीं आई है, लेकिन यह साफ है कि ये आपदा के बीच एक हिंदू-मुस्ल‍िम प्रेम कहानी है. सवाल यह है कि "केदारनाथ" जिस तरह की कहानी है क्या उसमें नायक या नायिका के ऐसे जोड़े को दिखाना उचित होता? क्या कहानी पर कुछ फर्क पड़ता? क्या यह विवाद आमंत्रित करने के लिए ही है.

View this post on Instagram

Hum jahan baith te hain, indradhanush wahin se shuru hota hai, naam hai @saraalikhan95 #jaibholenath 🙏 #kedarnath #kedarnaththemovie @sushantsinghrajput @pragyadav @rsvpmovies @gitspictures #ronniescrewvala

A post shared by Abhishek kapoor (@gattukapoor) on

ऐसा हो भी सकता है और नहीं भी.

इस बात पर बहस होती रही है कि फिल्मों को प्रचारित करने के लिए निर्माताओं की तरफ से ऐसे बिंदु रखे जाते हैं, जिन पर लोग बात करें और विवाद हो. तमाम उदाहरण हैं कि विवादों से गुजरने वाली फिल्मों ने टिकट खिड़की पर बढ़िया प्रदर्शन किया है. इसमें कई ऐसी फ़िल्में भी थीं जिनके कंटेंट में वो बात नहीं थी कि उन्हें बम्पर सफलता मिले. संजय लीला भंसाली की "पद्मावत" के पूरे विवाद में भी यह आरोप सामने आए कि तमाम चीजें जान-बूझकर प्लांड थीं, जो बाद में गले की हड्डी बन गईं.

Advertisement

हो सकता है कि ऐसा हो, लेकिन मौलिकता के लिहाज से देखें तो सच्ची घटना पर आधारित कहानी में नायिका के अपोजिट मुस्लिम चरित्र का होना जरूरी था. पोस्टर और टीजर से जाहिर होता है कि सुशांत का चरित्र मुस्लिम है जो तीर्थस्थल में कूली का काम करता है. यह दिलचस्प तथ्य भी है कि वैष्णो देवी, अमरनाथ या केदारनाथ जैसे तमाम तीर्थस्थलों पर कूली का काम बहुतायत मुस्लिम समाज के लोग ही करते हैं. कहानी के हिसाब से नायक का मुस्लिम ही होना जरूरी था.

तो टाइटैनिक ही है फिल्म का क्लाइमेक्स

घटनाओं और टीजर के आधार पर केदारनाथ में धार्मिक यात्रा पर आई हिंदू लड़की को मुस्ल‍िम कूली पसंद आने लगता है. दोनों का प्रेम परवान चढ़ता है और बाद में प्राकृतिक आपदा के दौरान लड़का चमत्कारिक ढंग से हिंदू लड़की को बचाता है. हालांकि लव जिहाद वाले दौर में इस फिल्म की नायिका भी हिंदू ही रहती है. सब्जेक्ट के मुताबिक यह कह सकते हैं कि फिल्म का क्लाइमेक्स टाइटैनिक की तरह ही होगा. बहुसंख्यक भावनाओं का ज्वार बॉक्स ऑफिस पर कामयाब हो, लड़की हिंदू ही रहे, शायद फिल्म में मुस्ल‍िम नायक को मरना ही पड़ेगा.

प्रेम जेहन में रखने की चीज है.

Advertisement
Advertisement