scorecardresearch
 

सुशांत सिंह और सारा अली खान की इस खुशी के पीछे क्या है वजह?

सारा अली खान और सुशांत सिंह राजूपत की फिल्म केदारानाथ का पहला शेड्यूल खत्म हो चुका है. डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने इंस्टाग्राम पर सुशांत और सारा के साथ फोटो शेयर कर जानकारी दी.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत, अभिषेक कपूर और सारा अली खान
सुशांत सिंह राजपूत, अभिषेक कपूर और सारा अली खान

Advertisement

सारा अली खान और सुशांत सिंह राजूपत की फिल्म केदारानाथ का पहला शेड्यूल खत्म हो चुका है. डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने इंस्टाग्राम पर सुशांत और सारा के साथ फोटो शेयर कर जानकारी दी. इसमें तीनों के चेहरों की खुशी देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि शूटिंग शानदार तरीके से निपटी है.

'केदारनाथ' के बाद कैंसर सरवाइवर बनेंगे सुशांत सिंह

यह सारा अली खान की डेब्यू फिल्म है. वह बॉलीवुड में एंट्री को लेकर काफी समय से चर्चा में हैं. सारा के फैंस उन्हें फिल्मी पर्दे पर देखने को बेकरार हैं. फिल्म केदारनाथ का पहला पोस्टर कुछ समय पहले रिलीज हुआ था. पोस्टर में भगवान शिव, केदारनाथ मंदिर, हिमालय पर्वत के अलावा एक पिट्ठू दिख रहा था. इससे पहले फिल्म का 18 सेकंड का एक मोशन पोस्टर जारी हुआ था.

एकता कपूर की बालाजी मोशन पिक्चर्स और क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट मिलकर 'केदारनाथ' को प्रोड्यूस कर रहे हैं. यह फिल्म साल 2013 में उत्तराखंड में आई बाढ़ त्रासदी पर आधारित है. इसमें सारा-सुशांत की अनोखी लव स्टोरी भी देखने को मिलेगी. फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था, हमारी फिल्म की कहानी में एक पैशनेट लव स्टोरी है, जो तीर्थयात्रा से जुड़ी हुई है. फिल्म जून 2018 को सिनेमाघरों में आएगी.

Advertisement

With a lot of hope and excitement we left mumbai for #kedarnath not sure if what we would come back with would do justice to our vision. It was nothing short of an expedition Given the terrain and weather we would face. Having wrapped and on our way back, thanks to a great crew, and supporting producers #kriarjentertainment #arjunkapoor @iprernaarora @pragyadav ..im glad our smiles are still intact #kedarnaththemovie @guyintheskypictures @sushantsinghrajput #saraalikhan #jaibholenath #uttarakhand #pilgrimage #yatra #movie #passion #artists #love #loveisapilgrimage

A post shared by Abhishek kapoor (@gattukapoor) on

हाल ही में फिल्म के सेट से सारा अली खान के नखरें दिखाने की खबरें आई थीं. कहा गया कि सैफ की लाडली सारा के नखरों की वजह से उनकी डेब्यू फिल्म का पूरा क्रू परेशान हो गया है. वह अपने ड्रेस और लुक को लेकर काफी सलेक्टिव रहती हैं. उनके ड्रेस और मेकअप को लेकर नखरों की वजह से शूटिंग में देरी होती है. हालांकि बाद में मेकर्स की तरफ से बयान जारी इन खबरों को झूठा करार दिया गया था.

खुद के करियर से 'खफा' सैफ को बेटी के डेब्यू की भी चिंता, कहा- सारा के लिए नर्वस हूं

वहीं सुशांत सिंह राजपूत की पिछली फिल्म राब्ता बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी. उन्हें केदारनाथा से बहुत सारी उम्मीदें हैं. इस फिल्म के बाद वह फॉल्ट इन अवर स्टार्स में काम करेंगे. इसके अलावा उनके खाते में फिल्म चंदा मामा दूर के भी है.उनके द ग्रेट खली की बायोपिक में भी काम करने की खबरें हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement