Sushant Singh Rajput And Sara Ali Khan सारा अली खान ने बॉलीवुड में फिल्म केदारनाथ के साथ डेब्यू किया था. इस फिल्म में सारा के कोस्टार रहे सुशांत सिंह राजपूत. दोनों की केमिस्ट्री को फिल्म में फैंस ने खूब पसंद किया. लेकिन अब चर्चा है कि रियल लाइफ में भी सारा अली खान और सुशांत की जोड़ी बन रही है.
स्पॉटबाय की रिपोर्ट के मुताबिक 21 जनवरी को सुशांत सिंह राजपूत का जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए सारा अली खान स्पेशली देहरादून से वापस आईं. सुशांत के दिन को खास बनाने के लिए सारा साथ में केक लेकर आई थीं. दोनों स्टार्स खास मौके पर डिनर डेट पर गए. सारा और सुशांत की ये खास केमिस्ट्री देखकर इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों बॉलीवुड के नए लवबर्ड्स बन गए हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
हालांकि बीते दिनों सारा अली खान ने कहा था कि वो कार्तिक आर्यन को पसंद करती हैं, उनके साथ डेट पर जाना चाहेंगी. वहीं सुशांत सिंह राजपूत का अंकिता लोखंडे संग ब्रेकअप काफी चर्चा में रहा. इसके बाद सुशांत का नाम राब्ता को स्टार कृति सेनन के जुड़ा. फिलहाल सुशांत और सारा की नई जोड़ी फैंस को काफी पसंद आ रही है. लेकिन बिजी शूटिंग शेड्यूल की वजह से दोनों के ब्रेकअप की चर्चा रही. इन दिनों सुशांत और सारा अली खान दोनों ही सिंगल हैं.
दोनों के वर्कफ्रंट की बात करें तो सुशांत फिल्म सोनचिड़िया में नजर आने वाले हैं. वहीं सारा अली खान केदारनाथ के बाद सिंबा की सफलता का जश्न मना रही हैं. सारा का अगला प्रोजेक्ट क्या होगा, इसका खुलासा नहीं हुआ है.