सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर अपनी नई फिल्म छिछोरे को लेकर चर्चा में हैं. इसमें दोनों कॉलेज स्टूडेंट की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. अब सुशांत और श्रद्धा के फैंस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का प्रमोशन करने के लिए दोनों सितारों ने द कपिल शर्मा शो में शिरकत की. कपिल शर्मा ने सुशांत और श्रद्धा से कई दिलचस्प सवाल पूछे जिनका उन्होंने मजेदार जवाब दिए.
फिल्म के ट्रेलर में बॉयज हॉस्टल और कॉलेज लाइफ की मस्ती देखने को मिली थी. इसके अलावा सुशांत और श्रद्धा कॉलेज स्टूडेंट के रोल में दिखे थे. कपिल शर्मा शो में सुशांत और श्रद्धा कपूर ने खुलासा किया कि रियल लाइफ में दोनों कॉलेज ड्रॉफ आउट हैं. उन्होंने बताया कि इस फिल्म के माध्यम से उन्हें अपनी कॉलेज लाइफ जीने का मौका मिला है. सुशांत ने बताया कि वह अपने कॉलेज के रियल छिछोरे थे. उन दिनों वह हमेशा दूसरे स्टूडेंट्स के साथ मस्ती-मजाक करते थे.
Submissions time par karne ki khushi aur #TheKapilSharmaShow dekhne ki khushi bayaan karna mushkil hai. Miliye #Chhichhore ki star cast se aaj raat 9:30 baje. @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @banijayasia pic.twitter.com/af4E7GWerc
— Sony TV (@SonyTV) September 1, 2019
Sapna ke massage ke charges aur college ke assignments, kuch zyada hee hote hai. Dekhiye #TheKapilSharmaShow aaj raat 9:30 baje. @kapilsharma @kikusharda @chandanprabhakar @krushna30 @bharti.laughterqueen @sumonachakravarti @rochellerao @itsSSR @ShraddhaKapoor @niteshtiwari22 pic.twitter.com/eXwta85ZFC
— Sony TV (@SonyTV) September 1, 2019
शो में सुशांत और श्रद्धा कपूर के अलावा अन्य स्टारकास्ट भी मौजूद थी. इसमें वरुण शर्मा, नवीन पोलीशेट्टी और डायरेक्टर नितेश तिवारी शामिल हैं. सभी स्टार्स ने एक दूसरे के बारे में कई खुलासे किए. टीम ने बताया कि वरुण शर्मा सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहते थे और वह हर दिन फिल्म सेट से तस्वीरें पोस्ट करते रहते थे. वहीं, श्रद्धा कपूर के बारे में कहा गया है कि वह थोड़े-थोड़े समय में मिनी ब्रेक लेती थीं जिससे शूट का फ्लो बिगड़ जाता था.
बता दें कि फिल्म में वरुण शर्मा, तुषार पांडे, नवीन पोलीशेट्टी, सहर्ष शुक्ला जैसे सितारों ने काम किया है. यह 6 सितंबर को रिलीज होगी. श्रद्धा कपूर की हाल ही में फिल्म साहो रिलीज हुई है. इसे बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म साहो से श्रद्धा ने साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू किया है.