एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन से सभी लोग काफी दुखी हैं. एक्टर का यूं चला जाना किसी को भी नहीं भा रहा है. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी सुशांत के सुसाइड से स्तब्ध रह गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं और इतने टैलेंटेड एक्टर के यूं चले जाने पर दुख भी व्यक्त किया है.
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में एक्टर को याद करते हुए लिखा- सुशांत सिंह राजपूत तुमने अपना जीवन आखिर क्यों खत्म कर दिया. तुम एक ब्रिलियेंट टैलेंट थे. बिना पूछे, बिना मदद लिए तुमने इतना बड़ा निर्णय ले लिया. क्यों.
सुशांत का काम काफी शानदार था. उसका दिमाग और भी तेज था. कई बार उसने ये साबित करके भी दिखाया था. वो जब स्क्रीन पर दिखता था और बोलता था तो उसकी ऑनस्क्रीन उपस्थिति में एक अनोखा संतुलन देखने को मिलता था. मैंने धोनी बायोपिक में उसका संपूर्ण काम देखा था. फिल्म में उसकी परफॉर्मेंस दमदार थी. एक दृष्टा के तौर पर फिल्म के तीन मोमेंट्स मुझे अभी भी याद आते हैं. वो इतना एफर्टलेसली उसने किया था कि एक एनालिस्ट के लिए उसे नोटिस कर पाना या उस तरफ ध्यान दे पाना मुश्किल होगा.
T 3563 - In memorial Sushant : DAY 4483 Jalsa, Mumbai June 14/15, 2020 Sun/Mon 12:48 AM Why .. Why .. Why .. (cont) https://t.co/uCOUjTIbyn
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 15, 2020
सुशांत ने डिप्रेशन की दवा लेना कर दिया था बंद, 6 महीने से चल रहा था इलाज
सुशांत के सुसाइड पर बोले शेखर कपूर- मुझे मालूम था तुम्हारा दर्द, कौन था जिम्मेदार
जब वो बोलता था और वार्तालाप करता था तो उसमें एक गहराई होती थी. उसके अभिनय में एक विशेषता थी कि वो काफी चतुराई से अभिनय करता था. एक बार मुलाकात के दौरान मैंने उनसे पूछा था कि फिल्म में वर्ल्डकप के दौरान तुमने धोनी का मैच विनिंग आइकॉनिक सिक्स इतने परफेक्शन के साथ कैसे मारा था. उसने कहा कि उसने धोनी का वो शॉट 100 से भी ज्यादा बार देखा था. ये उसका प्रोफेशनल एफर्ट था.
View this post on Instagram
Advertisement
सुशांत की कहानी प्रेरणादायक
एक बैकग्राउंड डांसर से कैसे वो इस मुकाम तक पहुंचा था ये अपने आप में ही बहुत बड़ी बात है और प्रेरणादायक कहानी है. कब किसी चीज की अधिकता चरम को पार कर जाती है पता ही नहीं लगता. किस तरह का दिमाग आखिर इंसान को सुसाइड करने के लिए विविश कर देता है ये अपने आप में किसी रहस्य से कम नहीं है. इतनी गेनफुल लाइफ को ऐसे खत्म कर देने की इजाजत नहीं मिलनी चाहिए.
बता दें कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 तारीख को मुंबई स्थित अपने निवास पर सुसाइड कर लिया था. उनके निधन की खबर से पूरा देश हिल गया और सिनेमा जगत के लोगों में शोक की लहर दौड़ पड़ी.