scorecardresearch
 

चांद पर जमीन खरीदने वाले सुशांत पहले बॉलीवुड स्टार, SRK को मिल चुका है गिफ्ट

सुशांत सिंह राजपूत ने चांद पर Mare Muscoviense नाम के इलाके में जमीन खरीदी है.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

Advertisement

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने चांद पर जमीन खरीदी है. हाल ही में एक इंटरव्यू में सुशांत ने इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने चांद पर Mare Muscoviense या Sea of Muscovy कहे जाने वाले इलाके में जमीन का एक टुकड़ा खरीदा है. इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि सुशांत Meade 14” LX600 नाम के टेलीस्कोप के मालिक बन गए हैं.

अंकिता की जिंदगी में आया नया प्यार, दो साल पहले सुशांत से हुई थीं अलग

यह टेलिस्कोप सुशांत को चांद पर स्थित उनकी इस प्रॉपर्टी पर नजर रखने में मदद करेगा. एक समाचार एजेंसी से बातचीत में सुशांत ने कहा कि मैं ऐसा यकीन करना चाहता हूं कि अलग अंदाज में सवालों का जवाब देना ही उन सवालों का जवाब है. मेरी मां मुझसे कहा करती थीं कि मेरी जिंदगी वो कहानी होगी जिसे मैं खुद को सुनाउंगा.

Advertisement

क्या बागी 2 जैसी हिट के बावजूद दिशा के पास नहीं हैं फिल्में? टाइगर को काम ही काम

सुशांत ने इंटरनेशनल लुनार लैंड्स रजिस्ट्री से यह जमीन खरीदी है. इसी के साथ सुशांत चांद पर जमीन खरीदने वाले पहले बॉलीवुड अभिनेता बन गए हैं. इससे पहले शाहरुख के पास चांद पर जमीन थी लेकिन उन्होंने इसे खरीदा नहीं था बल्कि उनके एक फैन ने उन्हें इसे गिफ्ट किया था. बता दें कि सुशांत जल्द ही फिल्म "चंदा मामा दूर के" में लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement