सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दोनों ने जांच शुरू कर दी है. सुशांत के पिता के के सिंह ने रिया चक्रवर्ती पर उनके बेटे के पैसे हड़पने का आरोप लगाया. शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती, भाई शोविक और पिता समेत बयान दर्ज कराने के लिए ईडी ऑफिस पहुंची थीं.
SUSHANT CASE UPDATES:
महाराष्ट्र सरकार ने SC में दाखिल किया जवाब
महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में रिया की याचिका के जवाब में कहा- सुशांत मामले में बिहार सरकार ने नियमों के खिलाफ जाकर काम किया है. बिहार सरकार के पास केवल जीरो FIR दर्ज करने का अधिकार था. उन्हें एफआईआर दर्ज कर हमारे पास भेजना चाहिए था. महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि एफआईआर दर्ज कर बिहार पुलिस ने जांच शुरू कर दी जिसका उन्हें कोई अधिकार नहीं है. जब जांच ही गैरकानूनी है तो बिहार सरकार CBI जांच की अनुशंसा कैसे कर सकती है. केंद्र ने भी सीबीआई जांच की सिफारिश मान कर गलत किया.
ईडी ऑफिस पहुंचे रिया के भाई
शनिवार को एक बार फिर रिया के भाई ईडी ऑफिस पहुंचे हैं.
सुशांत के पिता ने रिया की याचिका को खारिज करने की मांग की
सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह ने रिया की ट्रांसफर याचिका के जवाब में हलफनामा दाखिल किया. उन्होंने कहा- रिया ने सिद्धार्थ पिठानी पर दबाव बनाया, रिया की याचिका में कोई मेरिट नहीं. कोर्ट में सुनवाई के लायक नहीं रिया की याचिका, खारिज की जानी चाहिए. सुशांत के पिता ने रिया पर आरोप लगाया कि उन्होंने गवाहों को प्रभावित करना शुरू कर दिया है. रिया की याचिका प्रभावहीन है क्योंकि अब इस मामले में सीबीआई जांच कर रही है. जब रिया खुद सीबीआई जांच की मांग कर चुकी है तो अब सीबीआई जांच से परहेज़ क्यों.
रिया ने शेयर की सुशांत की लिखी ग्रैटिट्यूड लिस्ट
रिया ने अपने वकील के जरिये एक डायरी का पेज शेयर किया है. उन्होंने ये भी दावा किया कि सुशांत की निशानी और प्रोपर्टी के नाम पर उनके पास सिर्फ ये डायरी है, जिस पर सुशांत ने उनके और उनके परिवार के बारे में लिखा था. रिया का दावा है कि डायरी में सुशांत की हैंडराइटिंग है. साथ ही रिया ने ये भी कहा है कि इस डायरी के अलावा उनके पास सुशांत की निशानी के तौर पर उनका सिपर है.
शुक्रवार को साढ़े 8 घंटे चली पूछताछ
बता दें कि ईडी ने रिया चक्रवर्ती से इस केस के सिलसिले में शुक्रवार कोआठ घंटे से ज्यादा लंबी पूछताछ की. एक्ट्रेस से उनकी संपत्ति से लेकर उनके इनकम सोर्स के बारे में जानने की कोशिश की गई.
देश ने अक्षय कुमार को बताया नंबर वन हीरो, इन नंबर्स पर रही खान तिकड़ी
दीपिका पादुकोण हैं देश की नंबर वन एक्ट्रेस, जानिए क्या कहता है मूड ऑफ द नेशन
मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत का 14 जून को निधन हुआ था. वो अपने मुंबई स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे. सुशांत के पिता के के सिंह ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बिहार में एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसे रिया ने मुंबई ट्रांसफर करने की याचिका सुप्रीम कोर्ट में डाली थी. 11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट इस पर सुनवाई करेगा.