scorecardresearch
 

सुशांत केस पटना से मुंबई होगा ट्रांसफर? रिया की अर्जी पर SC में फैसला सुरक्ष‍ित

सुशांत केस: सुप्रीम कोर्ट में रिया चक्रवर्ती की याचिका (बिहार से मुंबई केस ट्रांसफर करने) पर मंगलवार को सुनवाई पूरी हो गई. कोर्ट ने मामले की सुनवाई करने के बाद फैसला सुरक्ष‍ित कर लिया है.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

Advertisement

सुशांत केस: सुप्रीम कोर्ट में रिया चक्रवर्ती की याचिका (बिहार से मुंबई केस ट्रांसफर करने) पर मंगलवार को सुनवाई पूरी हो गई. जस्टिस ह्रषिकेश रॉय की बेंच सुनवाई कर रही थी. सीनियर एडवकेट मनिंदर सिंह बिहार सरकार की तरफ से, एएम सिंघवी महाराष्ट्र सरकार, श्याम दिवान रिया की तरफ से और विकास सिंह सुशांत सिंह की फैमिली का पक्ष रखा.

रिया चक्रवर्ती के सुशांत केस को पटना से मुंबई ट्रांसफर कराने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है. सुप्रीम कोर्ट गुरुवार अपने फैसले में यह तय करेगा कि बिहार में दर्ज एफआईआर को मुंबई को ट्रांसफर किया जाए या नहीं. मंगलवार हुई सुनवाई में दोनों पक्षों के वकीलों के बीच तीखी बहस हुई. सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों को लिख‍ित जवाब के लिए गुरुवार तक का समय दिया है. यहां पढ़ें सुनवाई के के अपडेट्स...

Advertisement

सुशांत के वकील ने मुंबई पुलिस की जांच पर उठाए सवाल

सुशांत के वकील ने कहा कि मुझे बिहार में केस दर्ज कराने का अधिकार है. मेरी शिकायत में साफ लिखा है कि मुंबई पुलिस मामले की सही जांच नहीं कर रही थी. इस केस की अच्छे से जांच की जरूरत है. किसी ने नहीं देखा कि सुशांत की बॉडी को पंखे से नीचे किसने उतारा? जिस पिता ने बेटा खोया है वो घर वापस जाकर FIR दर्ज कराता है. कैसे बिहार पुलिस के अफसर को क्वारनटीन किया गया. ऐसा लगता है जैसे बीएमसी का क्वारनटीन प्रोटोकोल रुल 3 अगस्त को ही लागू हुआ. 3 अगस्त को बीएमसी के नियम बदल गए, कहा गया कि सरकारी अधिकारियों को कोई छूट नहीं मिलेगी.

महाराष्ट्र सरकार के वकील की दलील, 'हमारा बिना FIR दर्ज किए जांच करना सही'

महाराष्ट्र सरकार के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में कहा- बिहार पुलिस का FIR दर्ज कर जांच शुरू कर देना गलत. सीबीआई जांच की सिफारिश करना गल. केंद्र सरकार का सिफारिश मानना गलत. हमारा बिना FIR दर्ज किए जांच करना सही, हमारी जांच में 40 दिनों में 50 लोगों से पूछताछ का नतीजा नहीं आना भी सही. घटना जहां पर हुई है उस राज्य की सहमति सीबीआई जांच के लिए जरूरी है. अपवाद यह है कि हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट अपनी ओर से भी सीबीआई जांच का आदेश दे सकता है. लेकिन ऐसा बेहद रेयर केस में होना चाहिए. मान लीजिए कल मुंबई में कोई हिट रन केस हो जाये, अगर पीड़ित और आरोपी दोनों ये कहने लगे कि हमें मुंबई पुलिस पंसद नहीं है जांच केरल या कोई राज्य की पुलिस करे, तब क्या होगा!

Advertisement

सिंघवी बोले- सुशांत केस में CrPC का मर्डर हुआ

महाराष्ट्र सरकार के वकील सिंघवी बोले- किसी याचिका के ट्रांसफर की मांग पर इससे पहले इतना सेंसेशनलिज्म नहीं देखा. हर एंकर, रिपोर्टर एक्सपर्ट बना हुआ है. जांच और सच प्रभावित हो रहे हैं. मुझे नहीं पता सुशांत ने सुसाइड किया या नहीं लेकिन यहां CrPC (आपराधिक प्रक्रिया संहिता) का जरूर मर्डर हुआ है.

महाराष्ट्र सरकार ने SC में सौंपी जांच रिपोर्ट

महाराष्ट्र सरकार के वकील सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में सील बंद लिफाफे में सुशांत केस की जांच रिपोर्ट सौंपी. इस रिपोर्ट के सील बंद होने पर सुप्रीम कोर्ट ने ऐतराज जताया. जिस पर वकील सिंघवी ने कहा- मैंने जांच रिपोर्ट फाइल की है जो कि सील कवर ही होनी चाहिए.

सुशांत के वकील बोले मुंबई पुलिस पर सरकार का दबाव, केस नहीं दर्ज की FIR

बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि मुंबई पुलिस ने सुशांत केस में कभी एफआईआर दर्ज नहीं की. अगर आप किसी केस में जांच के लिए किसी को बुलाते हैं तो एफआई आर का होना जरूरी है. लेकिन मुंबई पुलिस ने लगातार इस केस में देरी की. ऐसा भी हो सकता है कि उन पर किसी तरह का सरकारी दबाव रहा हो. हमारे साथ किसी तरह का सहयोग नहीं किया गया. जब जांच के लिए ऑफिसर गया तो उसे क्वारंटीन के नाम पर डिटेनशन में रख दिया.

Advertisement

सुनवाई के दौरान बिहार पुलिस ने मुंबई पुलिस से अहम सवाल करते हुए पूछा कि जब आपने एफआईआर दर्ज नहीं की तो जांच कैसे शुरू कर दी.

रिया के वकील से कोर्ट ने पूछा सीबीआई जांच चाहते हो या नहीं?

रिया के वकील ने मुंबई में जांच कराए जाने की दलील दी. जिसके जवाब में कोर्ट ने कहा कि सीबीआई जांच चाहते हैं या नहीं? पहले आपकी तरफ से सीबीआई जांच की मांग की गई थी.

रिया के वकील ने कोर्ट में क्या कहा?

सुप्रीम कोर्ट में रिया के वकील श्याम दिवान ने कहा कि एक्ट्रेस सुशांत से प्यार करती थी. वे उनकी मौत के बाद सदमे में हैं. रिया को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. रिया के वकील ने कहा कि पटना में जो FIR दर्ज हुई है, उसे महाराष्ट्र स्थानांतरित करने की मांग है. बांद्रा पुलिस स्टेशन की FIR ट्रांसफर की जाए. श्याम दिवान ने कहा कि पटना में FIR दर्ज की जबकि वहां घटना ही नहीं हुई थी. 38 दिनों की देरी से FIR दर्ज कराई गई. अगर मामले का ट्रांसफर पटना से मुंबई नहीं होता तो रिया को इंसाफ नहीं मिल पायेगा. FIR दर्ज होने के पीछे राजनीतिक वजह है. एक अतिरिक्त हलफनामा मीडिया‌ ट्रायल पर रोक लगाने के मांग के लिए है जिस पर अदालत गौर करे.

Advertisement

रिया के वकील के मुताबिक, रिया, उनके भाई और पिता के फोन वापस कर दिए गए हैं. डाटा रिकवर करने के बाद तीनों के फोन वापस किए गए.

सुशांत की बहन से ईडी की पूछताछ

सुशांत सिंह केस में अपना बयान दर्ज कराने के लिए उनकी बहन मीतू सिंह ईडी ऑफिस में मौजूद हैं. एजेंसी मीतू का बयान दर्ज कर रही है. बता दें, मीतू सुशांत सिंह के परिवार की पहली सदस्य हैं जिनसे ईडी पूछताछ कर रही है.

श्रति मोदी ने ईडी को क्या क्या बताया?

ईडी को पूछताछ के दौरान श्रुति मोदी ने बताया कि जबसे रिया सुशांत की जिंदगी में आई थीं वे ही एक्टर की जगह फैसले लेती थीं. रिया सुशांत के फाइनेंसियल और प्रोजेक्ट फ्रंट पर भी फैसले लेती थीं. श्रुति फरवरी 2020 के बाद से सुशांत के संपर्क में नहीं थीं. 4 घंटे चली पूछताछ के बाद श्रुति मोदी ईडी दफ्तर से निकल गईं.

सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से पहले सुशांत की बहन का ट्वीट

सुशांत सिंह केस में आज बड़ी सुनवाई से पहले एक्टर की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- मैं सभी के अपील करती हूं कि वे सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से पॉजिटिव नतीजा सामने आने की दुआ करें. #Warriors4Sushant #LetsPray #Godiswithus #JusticeforSushantSingRajput.

Advertisement

रिया एंड फैमिली पर कसा ईडी का शिकंजा

ईडी का रिया एंड फैमिली पर शिकंजा कसता जा रहा है. ईडी रिया और उनके परिवार से इस मामले में दो बार पूछताछ कर चुकी है. बता दें, ईडी दो बार की पूछताछ के बाद भी रिया के जवाबों से संतुष्ट नहीं हैं. आने वाले दिनों में फिर से रिया एंड फैमिली को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.

रिया के नाम, सुशांत के पिता का मैसेज

सुशांत के पिता ने 2019 में रिया को मैसेज किए थे. जिसमें उन्होंने रिया को लिखा था कि वे सुशांत से उनकी बात करा दें. ये मैसेज 29 नवंबर 2019 का है. जिसमें सुशांत के पिता ने लिखा- जब तुम जान गई कि मैं सुशांत का पापा हूं तो बात क्यों नहीं की. आखिर बात क्या है? फ्रेंड बनकर उसका देखभाल और उसका इलाज करवा रही हो तो मेरा भी फर्ज बनता है कि सुशांत के बारे में सारी जानकारी मुझे भी रहे. इसलिए कॉल कर मुझे भी सारी जानकारी दो.

आशा नेगी के दिल में अब भी है ऋत्विक के लिए प्यार, बताई अपने ब्रेकअप की दास्तान

पति निक जोनस की पीठ पर बैठीं प्रियंका, बोलीं- ये मेरी फेवरेट एक्सरसाइज

Advertisement

सुशांत के पिता का श्रुति मोदी को मैसेज

सुशांत के पिता ने बेटे की बिजनेस मैनेजर रहीं श्रुति मोदी को भी व्हाट्सएप किया था. उन्होंने लिखा था- मैं जानता हूं कि सुशांत के सारे कार्ज और उसे भी तुम देखती हो. वह अभी किस स्थिति में हैं, इसके लिए बात करना चाह रहे थे. सुशांत से बात हुई थी तो उसने कह रहा था कि मैं बहुत परेशान हूं. अब तुम सोचो कि एक पिता को कितनी चिंता होगी उसके लिए. इसलिए तुमसे बात करना चाह रहा था. अब तुम बात नहीं कर रही हो तो मैं मुंबई जाना चाहता हूं. फ़्लाइट का टिकट भेज दो. ये मैसेज सुशांत के पिता ने श्रुति मोदी को 29 नवंबर 2019 को किया था.

Advertisement
Advertisement