शनिवार को हुए भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के बाद आपको पता है धोनी से धोनी की मुलाकात हुई.
अरे घबराइए मत, यहां किसी डुप्लीकेट की बात नहीं हो रही बल्कि रील और रीयल लाइफ के धोनी का जिक्र हो रहा है. दरअसल कोलकाता के ईडन गार्डन में जब मैच हो रहा था तो मैदान में महेंद्र सिंह थे और स्टेडियम के बाहर सिल्वर स्क्रीन पर धोनी का किरदार निभा रहे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भी वहां मौजूद थे. सुशांत पूरे मैच के दौरान टीम इंडिया को चीयर करते हुए दिखाई दिए.
सुशांत ने मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट लिखा, 'अब सेलिब्रेशन शुरू हो चूका है.'
And the celebrations begin..!! INDIA❤️❤️ @ArunPandey99 @foxstarhindi #IndvsPak pic.twitter.com/vtXPTc5VgL
— Sushant S Rajput (@itsSSR) March 19, 2016
सुशांत ने एक और फोटो शेयर की और लिखा, 'बीती रात, इससे बड़ा और बेहतर और कुछ भी नहीं हो सकता था.'
Last night.. It can't get better and bigger than this..!! #IndvsPak @ArunPandey99 #BleedBlue @foxstarhindi pic.twitter.com/KAwf3OPhk7
— Sushant S Rajput (@itsSSR) March 20, 2016
वैसे सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'एमएसडी: द अनटोल्ड स्टोरी' इसी साल 2 सितम्बर 2016 को रिलीज होगी.